ऊना: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना कोरोना से संक्रमितों की मौत हो रही है. मौजूदा समय में हिमाचल में 6,980 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, गुरुवार को प्रदेश में 796 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 12 संक्रमितों की मौत हुई है.
जिला ऊना में भी कोरोना से एक महिला शिक्षका की मौत हो गई है. कोरोना पुष्टि होने के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत महिला के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
महिला झलेड़ा की हिल व्यू कॉलोनी की रहने वाली थी. बुधवार को महिला ने ऊना में अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया था और जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वीरवार को महिला को गंभीर हालत में कोविड अस्पताल हरोली पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
बता दें कि जिला में अभी भी लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दे रहा है. साथ ही फेस मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह से अपनाने के लिए भी प्रशासन अभियान चलाए हुए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिक से अधिक सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भी भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: अब समारोह में इकट्ठा नहीं हो पाएंगे 100 से अधिक लोग, आदेश जारी