ऊनाः राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने बिना बिल के सोने के आभूषण ले जा रहे दो कारोबारियों को पकड़ा है. इन दोनों कारोबारियों को विभाग ने 31870 रुपये का जुर्माना लगाया है.
जानकारी के अनुसार जिला ऊना की सीमा पर स्थित पंडोगा गांव में राज्य कर एवं आबकारी विभाग के अधिकारी प्रदीप ठाकुर की अगुवाई में टीम ने पंजाब के जिला होशियारपुर की ओर से आ रहे 2 अलग-अलग कार चालकों को रोककर जब चैक किया तो कारों में रखे सोने के आभूषण बरामद हुए.
बिल न दिखाने पर कारोबारियों को लगाया जुर्माना
इस दौरान जब विभाग के अधिकारी ने उन लोगों से आभूषणों से संबंधित बिल दिखाने को कहा तो दोनों कारोबारियों के पास बिल नहीं थे. इस पर विभाग के अधिकारी ने दोनों कारोबारियों को जुर्माना लगाया. इनमें से एक के पास 34.5 ग्राम 1,67,325 कीमत के सोने के आभूषण मिले, जिन पर विभाग ने 10,040 रुपए जुर्माना लगाया, जबकि दूसरे व्यक्ति से 3,63,750 रुपये की कीमत के 75 ग्राम सोने के आभूषणों पर 21,830 रुपये जुर्माना लगाया.
विभाग 31,870 रुपए जुर्माना वसूला
विभाग के अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि दोनों कारोबारियों से 5,31,075 रुपये की कीमत के आभूषणों पर 31,870 रुपये जुर्माना वसूलते हुए उसे सरकारी खजाने में जमा करवाया है.