ETV Bharat / city

पॉलिथीन का इस्तेमाल करने पर कटा चालान, व्यापारियों और नगर परिषद की टीम के बीच हुई बहसबाजी - सोलन नगर परिषद

नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने शूलिनी मंदिर से मुख्य बाजार से होते हुए मॉल रोड़ तक औचक निरीक्षण किया. चौक बाजार में पॉलिथीन का इस्तेमाल कर रहे एक कपड़ा व्यापारी का चालान काटा गया. औचक निरीक्षण करने पहुंची टीम का व्यापारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 3:40 PM IST

सोलन: सोलन नगर परिषद ने बुधवार को जिला के बाजार में पॉलिथीन उन्मूलन के लिए नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार की अध्यक्षता में औचक निरीक्षण का आयोजन किया गया.

नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने शूलिनी मंदिर से मुख्य बाजार से होते हुए मॉल रोड़ तक औचक निरीक्षण किया. चौक बाजार में पॉलिथीन का इस्तेमाल कर रहे एक कपड़ा व्यापारी का चालान काटा गया. औचक निरीक्षण करने पहुंची टीम का व्यापारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया. इसी बीच निरीक्षण करने पहुंची नगर परिषद की टीम और व्यापारियों में बहसबाजी भी हुई. व्यापारियों ने तर्क दिया कि अभी सरकार ने पैकिंग में आने वाले पॉलिथीन के चालान के कोई आदेश नहीं दिए हैं, इसलिए चालान नहीं काटा जा सकता.

वीडियो

व्यापारी और पूर्व पार्षद किशन ग्रोवर ने कहा कि एक तरफ सरकार पॉलिथीन पाए जाने पर चालान काट रही है, जबकि सरकारी डिपुओं में दाल और अन्य सामान पॉलिथीन में आ रहा है. उन्होंने कहा कि अभी सरकार ने व्यापरियों को तीन माह का समय दिया है. इस अवधि के अंदर पॉलिथीन का कोई चालान नहीं काटा जाएगा.

कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने कहा जो भी व्यक्ति पॉलिथीन का उपयोग करता पाया जाता है, उसका चालान काटा जाएगा. उन्होंने कहा कि जिसके घर में पॉलिथीन है उसको बाजार या कूड़े में न फेंके, कि नगर परिषद 60 रूपये किलो के हिसाब से पॉलिथीन खरीद खरीद रही है.

सोलन: सोलन नगर परिषद ने बुधवार को जिला के बाजार में पॉलिथीन उन्मूलन के लिए नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार की अध्यक्षता में औचक निरीक्षण का आयोजन किया गया.

नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने शूलिनी मंदिर से मुख्य बाजार से होते हुए मॉल रोड़ तक औचक निरीक्षण किया. चौक बाजार में पॉलिथीन का इस्तेमाल कर रहे एक कपड़ा व्यापारी का चालान काटा गया. औचक निरीक्षण करने पहुंची टीम का व्यापारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया. इसी बीच निरीक्षण करने पहुंची नगर परिषद की टीम और व्यापारियों में बहसबाजी भी हुई. व्यापारियों ने तर्क दिया कि अभी सरकार ने पैकिंग में आने वाले पॉलिथीन के चालान के कोई आदेश नहीं दिए हैं, इसलिए चालान नहीं काटा जा सकता.

वीडियो

व्यापारी और पूर्व पार्षद किशन ग्रोवर ने कहा कि एक तरफ सरकार पॉलिथीन पाए जाने पर चालान काट रही है, जबकि सरकारी डिपुओं में दाल और अन्य सामान पॉलिथीन में आ रहा है. उन्होंने कहा कि अभी सरकार ने व्यापरियों को तीन माह का समय दिया है. इस अवधि के अंदर पॉलिथीन का कोई चालान नहीं काटा जाएगा.

कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने कहा जो भी व्यक्ति पॉलिथीन का उपयोग करता पाया जाता है, उसका चालान काटा जाएगा. उन्होंने कहा कि जिसके घर में पॉलिथीन है उसको बाजार या कूड़े में न फेंके, कि नगर परिषद 60 रूपये किलो के हिसाब से पॉलिथीन खरीद खरीद रही है.

Intro:पोलीथिन चालान को लेकर नगर परिषद अधिकारियों और व्यापरियों में तीखी नोकझोंक

व्यापारियों ने नगर परिषद की कार्रवाई का किया विरोध
पहले राशन के डिपुओं से पोलीथिन बंद करों फिर करो व्यापारियों का चालान : व्यापारी

सोलन नगर परिषद ने आज सोलन के बाज़ार में पोलीथिन उन्मूलन के लिए औचक निरिक्षण किया | यह निरिक्षण नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी
ललित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया एस डी ओ सोलन इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे | यह अभियान शूलिनी मन्दिर के समीप से आरम्भ हुआ र मुख्य बाज़ार से होता हुआ मॉल रोड़ तक चला | चौंक बाज़ार में सूट बेचने वाले का चालान किया गया | इस चालान को लेकर चोक बाज़ार व्यवसायियों ने नगर परिषद की इस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया जिसके चलते व्यापारियों और नगर परिषद अधिकारियों में तीखी नोकझोंक भी हुई | व्यापरियों ने तर्क दिया कि अभी सरकार द्वारा पैकिंग में आने वाले पोलीथिन के चालान के कोई आदेश नहीं हुए है इस लिए वह चालान नहीं कर सकते |

Body:

क्या कहते है व्यापारी
व्यापारी और पूर्व पार्षद किशन ग्रोवर ने कहा कि एक तरफ सरकार पोलीथिन का चालान कर रही है वहीँ दूसरी और सरकारी डिपुओं में दालें और अन्य सामान अभी भी पोलीथिन पैकिंग में आ रहा है | इस लिए पहले वह अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं , लोगों के लिए उदाहरण बनें फिर उसके बाद में व्यापारियों का चालान करें | उन्होंने कहा कि अभी सरकार ने व्यापरियों को तीन माह का समय दिया है कि वन टाईम जो पोलीथिन उपयोग होता है उसका कोई चालान नहीं काटा जाएगा तो फिर नगर परिषद व्यापारियों को बेवजह क्यों तंग कर रही है |
बाईट....किशन ग्रोवर
Conclusion:क्या कहते है न नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी
इस मौके पर कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने कहा कि पोलीथिन उन्मूलन के लिए बाज़ार में चालान किए जा रहे हैं | जो भी व्यक्ति पोलीथिन का उपयोग करता पाया जाता है तो उसका चालान किया जाएगा | उन्होंने कहा कि आज शहर वासियों को जागरूक किया जा रहा है कि अगर उनके पास पोलीथिन है तो वह उसे बाज़ार में या कूड़े में न फेंके क्यों कि नगर परिषद 60 रूपये किलो के हिसाब से खरीद रही है | इस से व्यापरियों को फायदा भी होगा और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।

Shot....नगर परिषद कार्यवाही करते हुए
Byte..... व्यापारी किशन ग्रोवेर

अधिकारी की बाइट अलग भेज रहा हु
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.