ऊना: जिला के तहत आने वाले भदसाली गांव में एसआईयू टीम व हरोली पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 6.43 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सुरजीत सिंह उम्र 34 साल निवासी सलोह के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार वीरवार को एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को भदसाली के पास एक स्कूटी सवार एक व्यक्ति को शक के आधार पर जांच के लिए रोका. पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो वो संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया. वहीं, तलाशी के दौरान 6.43 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.
टीम इंचार्ज विकासदीप ने बताया कि एक व्यक्ति को 6.43 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस नशे के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है, जिसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही नशे के सौदागरों को पकड़कर नशे को जड़ से खत्म करने में सफलता हासिल करेगी.
ये भी पढ़ें: जनजातीय क्षेत्र भरमौर में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, एक साथ 17 मामले आए सामने