ऊना: मां चिंतपूर्णी के दरबार में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले आश्विन नवरात्र मेले के आयोजन को लेकर तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. इस बार असूज नवरात्र मेला 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक मां चिंतपूर्णी के दरबार (Asooj Navratri Fair in Chintpurni temple) में धूमधाम से आयोजित किया जाएगा. मेले के चलते मंदिर को दुल्हन की तरह सजया गया है. मंदिर रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. वहीं मंदिर की सुंदरता को चार चांद लगाने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से विशेष फूल मंगवाए गए हैं और मंदिर को फूलों से सजाया गया है.
मंदिर के पुजारी संदीप कालिया ने बताया कि इस मेले के दौरान प्रति वर्ष पुजारी वर्ग और मंदिर न्यास की तरफ से शतचंडी यज्ञ किया जाता है. इस बार भी इसका आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन नवरात्रों में होने वाला विशेष अष्टमी कन्या पूजन 3 अक्टूबर को होना निश्चित हुआ है. वहीं, उन्होंने श्रद्धालुओं से नवरात्र मेले के दौरान मां चिंतपूर्णी के दर्शन कर अपने जीवन को सफल बनाने का भी आह्वान किया.
चिंतपूर्णी नवरात्र मेले के लिए जिला प्रशासन की तरफ से भी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. एडीसी ऊना डॉ. अमित शर्मा ने कहा कि मेले के आयोजन को लेकर समय-समय पर प्रशासन द्वारा बैठकें (Maa Chintpurni temple) आयोजित की गई. वहीं, अब इस मेले के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रत्येक सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर भी हर प्रकार से इंतजाम किए गए हैं. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से भी पुख्ता प्रबंध जिला प्रशासन द्वारा किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2022: जाने कैसे करें नवरात्रि में कलश स्थापना? शुभ मुहूर्त और पूजा विधि