ETV Bharat / city

सज गया मां चिंतपूर्णी का दरबार, 4 अक्टूबर तक चलेगा असूज नवरात्र मेला

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता चिंतपूर्णी के दरबार में आयोजित होने वाला असूज नवरात्र मेला 26 सितंबर से शुरू होने वाला है. 4 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले के लिए (Chintpurni temple una) माता के मंदिर को देशी और विदेशी फूलों से सजाया जा गया है. वहीं, पुजारी वर्ग और जिला प्रशासन के साथ-साथ मंदिर न्यास द्वारा भी मेले के आयोजन के लिए तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. मंदिर न्यास और जिला प्रशासन की तरफ से विभिन्न विभागों को मेला आयोजन के दौरान जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है.

Chintpurni temple una
मां चिंतपूर्णी का दरबार
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 9:29 PM IST

ऊना: मां चिंतपूर्णी के दरबार में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले आश्विन नवरात्र मेले के आयोजन को लेकर तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. इस बार असूज नवरात्र मेला 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक मां चिंतपूर्णी के दरबार (Asooj Navratri Fair in Chintpurni temple) में धूमधाम से आयोजित किया जाएगा. मेले के चलते मंदिर को दुल्हन की तरह सजया गया है. मंदिर रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. वहीं मंदिर की सुंदरता को चार चांद लगाने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से विशेष फूल मंगवाए गए हैं और मंदिर को फूलों से सजाया गया है.

मंदिर के पुजारी संदीप कालिया ने बताया कि इस मेले के दौरान प्रति वर्ष पुजारी वर्ग और मंदिर न्यास की तरफ से शतचंडी यज्ञ किया जाता है. इस बार भी इसका आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन नवरात्रों में होने वाला विशेष अष्टमी कन्या पूजन 3 अक्टूबर को होना निश्चित हुआ है. वहीं, उन्होंने श्रद्धालुओं से नवरात्र मेले के दौरान मां चिंतपूर्णी के दर्शन कर अपने जीवन को सफल बनाने का भी आह्वान किया.

मां चिंतपूर्णी का दरबार.

चिंतपूर्णी नवरात्र मेले के लिए जिला प्रशासन की तरफ से भी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. एडीसी ऊना डॉ. अमित शर्मा ने कहा कि मेले के आयोजन को लेकर समय-समय पर प्रशासन द्वारा बैठकें (Maa Chintpurni temple) आयोजित की गई. वहीं, अब इस मेले के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रत्येक सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर भी हर प्रकार से इंतजाम किए गए हैं. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से भी पुख्ता प्रबंध जिला प्रशासन द्वारा किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2022: जाने कैसे करें नवरात्रि में कलश स्थापना? शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

ऊना: मां चिंतपूर्णी के दरबार में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले आश्विन नवरात्र मेले के आयोजन को लेकर तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. इस बार असूज नवरात्र मेला 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक मां चिंतपूर्णी के दरबार (Asooj Navratri Fair in Chintpurni temple) में धूमधाम से आयोजित किया जाएगा. मेले के चलते मंदिर को दुल्हन की तरह सजया गया है. मंदिर रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. वहीं मंदिर की सुंदरता को चार चांद लगाने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से विशेष फूल मंगवाए गए हैं और मंदिर को फूलों से सजाया गया है.

मंदिर के पुजारी संदीप कालिया ने बताया कि इस मेले के दौरान प्रति वर्ष पुजारी वर्ग और मंदिर न्यास की तरफ से शतचंडी यज्ञ किया जाता है. इस बार भी इसका आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन नवरात्रों में होने वाला विशेष अष्टमी कन्या पूजन 3 अक्टूबर को होना निश्चित हुआ है. वहीं, उन्होंने श्रद्धालुओं से नवरात्र मेले के दौरान मां चिंतपूर्णी के दर्शन कर अपने जीवन को सफल बनाने का भी आह्वान किया.

मां चिंतपूर्णी का दरबार.

चिंतपूर्णी नवरात्र मेले के लिए जिला प्रशासन की तरफ से भी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. एडीसी ऊना डॉ. अमित शर्मा ने कहा कि मेले के आयोजन को लेकर समय-समय पर प्रशासन द्वारा बैठकें (Maa Chintpurni temple) आयोजित की गई. वहीं, अब इस मेले के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रत्येक सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर भी हर प्रकार से इंतजाम किए गए हैं. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से भी पुख्ता प्रबंध जिला प्रशासन द्वारा किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2022: जाने कैसे करें नवरात्रि में कलश स्थापना? शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.