ऊना: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने माकपा नेता सीताराम येचुरी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. येचुरी के बहाने कम्युनिस्ट पार्टी पर निशाना साधते हुए सत्ती ने हिंसक प्रवृति को ही कम्युनिस्ट विचारधारा की पहचान होने की बात कही.
सत्ती ने लाल क्रांति का मतलब खून की राजनीति करना बताया. उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी अब केवल केरल में बची है. उसका भी सफाया हो जाएगा. सत्ती ने कहा कि येचुरी को सनातन धर्म की चिंता करनी चाहिए, क्योंकि उनके नाम में भगवान राम और सीता का नाम आता है.
बता दें कि माकपा नेता सीताराम येचुरी हिंदुओं को हिंसक बताने और भगवान राम, कृष्ण के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर विवादों में घिर गए हैं.