ETV Bharat / city

सऊदी से कुलभूषण के शव को लाने की कवायद तेज, सत्ती ने अनुराग ठाकुर को भेजे दस्तावेज

ऊना के युवक कुलभूषण की सऊदी अरब में हुई मौत के बाद परिजनों ने अपने बेटे का शव भारत लाने के लिए सरकार से गुहार लगाई है. साथ ही पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने इस संबंध में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से बातचीत की और दस्तावेज भेजे हैं.

Kulbhushan
ऊना
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 5:24 PM IST

ऊना: जिला ऊना के युवक की सऊदी अरब में हुई मौत के बाद परिजनों ने सरकार से उसके शव को भारत लाने के लिए मदद की गुहार लगाई है, क्योंकि करीब एक माह से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी परिजनों को अभी तक मृतक बेटे का शव नहीं मिला है.

वहीं, हिमाचल बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से इस मामले को लेकर बातचीत की है, जिससे उन्होंने उन्हें जल्द ही मृतक कुलभूषण का शव भारत लाने का आश्वासन दिया है.

वीडियो.

बता दें कि मृतक कुलभूषण कुमार हिमाचल बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती के गांव जलग्राव से है. कूलभूषण कुमार रोजी रोटी के लिए सऊदी अरब गया था और वहां पर वो एक कंपनी में काम करता था.

एक दिन उसकी तबीयत खराब होने से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ दिन बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की मौत का पता उसके मां-बाप को है, बल्कि उसकी पत्नी और बच्चे इस बात से अनजान हैं.

सूचना मिलने के बाद परिजन द्वारा कुलभूषण के पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए सभी डॉक्यूमेंट की औपचारिकता पूरी कर ली गई है, लेकिन एक माह से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी पार्थिव शरीर देश नहीं आ पाया.

परिजनों के मुताबिक कंपनी सऊदी से भारत के लिए हवाई सेवा न होने का हवाला दे रही है. ऐसे में परिवार वालों ने केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और विदेश मंत्री एस जयशंकर से कुलभूषण के पार्थिव शरीर को भारत लाने की फरियाद की है, ताकि मृतक का अंतिम संस्कार उसकी सरजमीं पर किया जा सके.

पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि मृतक कुलभूषण के पार्थिव शरीर को सऊदी अरब से वापस लाने के लिए सांसद अनुराग ठाकुर से बात की गई है और सभी डॉक्यूमेंट उन्हें भेजे गए हैं. साथ ही प्रदेश के विधायक प्रकाश राणा, जिनका सऊदी में कारोबार है उन्हें भी दस्तावेज भेजे हैं, ताकि जल्द ही वंदे भारत फ्लाइट से शव को भारत लाया जा सके.

ये भी पढ़ें: मनाली में लगातार बारिश से बढ़ा नदी-नालों का जलस्तर, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील

ऊना: जिला ऊना के युवक की सऊदी अरब में हुई मौत के बाद परिजनों ने सरकार से उसके शव को भारत लाने के लिए मदद की गुहार लगाई है, क्योंकि करीब एक माह से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी परिजनों को अभी तक मृतक बेटे का शव नहीं मिला है.

वहीं, हिमाचल बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से इस मामले को लेकर बातचीत की है, जिससे उन्होंने उन्हें जल्द ही मृतक कुलभूषण का शव भारत लाने का आश्वासन दिया है.

वीडियो.

बता दें कि मृतक कुलभूषण कुमार हिमाचल बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती के गांव जलग्राव से है. कूलभूषण कुमार रोजी रोटी के लिए सऊदी अरब गया था और वहां पर वो एक कंपनी में काम करता था.

एक दिन उसकी तबीयत खराब होने से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ दिन बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की मौत का पता उसके मां-बाप को है, बल्कि उसकी पत्नी और बच्चे इस बात से अनजान हैं.

सूचना मिलने के बाद परिजन द्वारा कुलभूषण के पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए सभी डॉक्यूमेंट की औपचारिकता पूरी कर ली गई है, लेकिन एक माह से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी पार्थिव शरीर देश नहीं आ पाया.

परिजनों के मुताबिक कंपनी सऊदी से भारत के लिए हवाई सेवा न होने का हवाला दे रही है. ऐसे में परिवार वालों ने केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और विदेश मंत्री एस जयशंकर से कुलभूषण के पार्थिव शरीर को भारत लाने की फरियाद की है, ताकि मृतक का अंतिम संस्कार उसकी सरजमीं पर किया जा सके.

पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि मृतक कुलभूषण के पार्थिव शरीर को सऊदी अरब से वापस लाने के लिए सांसद अनुराग ठाकुर से बात की गई है और सभी डॉक्यूमेंट उन्हें भेजे गए हैं. साथ ही प्रदेश के विधायक प्रकाश राणा, जिनका सऊदी में कारोबार है उन्हें भी दस्तावेज भेजे हैं, ताकि जल्द ही वंदे भारत फ्लाइट से शव को भारत लाया जा सके.

ये भी पढ़ें: मनाली में लगातार बारिश से बढ़ा नदी-नालों का जलस्तर, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.