ऊना: पीजी कॉलेज ऊना के पास बाइक और राहगीर के बीच टक्कर हो गई है. हादसे में बाइक चालक और राहगीर जख्मी हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह कांगड़ा निवासी अरिकत बाइक से पीजी कॉलेज ऊना से गुजर रहा था, तभी करीब चार बजे सड़क किनारे सैर कर रहे गौरव ओहरी निवासी ऊना के बीच टक्कर हो गई. घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा गया, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.
डीएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पीजी कॉलेज ऊना के पास बाइक और राहगीर के बीच टक्कर हो गई है. जिससे दोनों घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है.