ETV Bharat / city

फूलों के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, अब बिना मिट्टी के घर की छत और दीवारों पर उगा पाएंगे फूल

फूलों के शौकीन भूमिहीनों के लिए एक अच्छी खबर है. अब बिना मिट्टी के घर की छत और दीवारों पर हाइट्रोपोनिक तकनीक (पानी में खेती) से फूल उगा पाएंगे. ऊना जिले के कृषि विशेषज्ञ और प्रगतिशील किसान युसूफ खान ने सब्जी और पशुचारा उगाने के बाद फूलों पर इस विधि का ट्रायल किया. जिसमें उन्हें सफलता मिली है.

progressive-farmers-of-una-are-growing-flowers-with-hydroponic-technology
फोटो.
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 3:34 PM IST

ऊना: अगर आप फूलों के शौकीन हैं और आपके पास फूल लगाने के लिए पर्याप्त भूमि नहीं है तो निश्चित तौर पर आपके लिए यह एक अच्छी खबर है. क्योंकि अब फूल लगाने के लिए आपको भूमि की जरूरत नहीं है, बल्कि आप घर की छत या दीवारों पर भी बिना मिट्टी के फूलों की खेती कर सकते हैं. जी हां, ऊना जिले के प्रगतिशील किसान युसूफ खान ने हाइड्रोपोनिक तकनीक (पानी में खेती) से सब्जी और पशुचारा उगाने के बाद फूलों पर भी इस विधि का ट्रायल किया है, जोकि सफल रहा है.

अक्सर नए-नए प्रयोगों के लिए सुर्खियों में रहने वाले ऊना जिले के नंगल सलांगडी गांव के कृषि विशेषज्ञ और प्रगतिशील किसान युसूफ खान पिछले लंबे समय से हाइड्रोपोनिक यानि पानी में खेती की तकनीक पर काम कर रहे हैं. युसूफ ने नया प्रयोग करते हुए हाइड्रोपोनिक तकनीक के जरिये ही फूलों की सल पैदावार की है. इससे पहले युसूफ खान ने हाइड्रोपोनिक तकनीक से खीरा, लैट्यूस, टमाटर, पुदीना, फूल गोभी, ब्रॉकली, स्ट्रॉबेरी और पशुओं के चारे की खेती की थी.

वीडियो.

दरअसल, जिन लोगों के पास खेतीबाड़ी करने के लिए भूमि नहीं है उनके लिए खेतीबाड़ी करने की हाइड्रोपोनिक तकनीक एक बहुत ही सफल तकनीक है. इस तकनीक के जरिये घर के अंदर, छत पर या घर की दीवारों पर भी सब्जियों के अलावा फूलों का भी उत्पादन किया जा सकता है.

हाइड्रोपोनिक्स सिस्टम में प्रयोग होने वाले पानी में सभी जरूरी पोषकतत्व मिलाये जाते हैं और एक पंप के माध्यम से वो पानी पाइपों में घूमता रहता है, न्यूट्रेंट मिला यह पानी रूट्स के माध्यम से पौधे को मिलता रहता है. सिस्टम में एक विशेष तरीके से पौधे को हवा भी दी जाती है. इस विधि से खेती करने से किसानों को इसकी खुदाई-रोपाई करने से भी निजात मिलती है. वहीं, उनके परिश्रम व समय की भी बचत होती और पौधों को जमीन से लगने वाली बीमारियां भी नहीं लगती है.

प्रगतिशील किसान युसूफ खान ने कहा कि इस विधि द्वारा लोगों को मिट्टी और खाद से छुटकारा मिलेगा. शुरूआती ट्रायल में उन्होंने गेंदा और विंका किस्मों को लगाया है, जिनकी भूमि के मुकाबले अच्छी पैदावार हुई है. कमर्शियल तौर पर फ्लोरीकल्चर करने के लिए तो बड़ा प्रोजेक्ट लगाना पड़ेगा, लेकिन घरों में छोटी खेती के लिए यह तकनीक बाहर लाभप्रद है.

वहीं, बागवानी विभाग के उपनिदेशक अशोक धीमान भी हाइड्रोपोनिक तकनीक को खेतीबाड़ी की एक उन्नत विधि मानते हैं. अशोक धीमान ने कहा कि जहां पर अच्छी किस्म की मिट्टी या भूमि उपलब्ध नहीं है. वहां पर इस तकनीक से सब्जियों और फूलों की खेती कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे माता-पिता! डॉक्टर से जानिए कोरोना वायरस से कैसे रखें सुरक्षित

ऊना: अगर आप फूलों के शौकीन हैं और आपके पास फूल लगाने के लिए पर्याप्त भूमि नहीं है तो निश्चित तौर पर आपके लिए यह एक अच्छी खबर है. क्योंकि अब फूल लगाने के लिए आपको भूमि की जरूरत नहीं है, बल्कि आप घर की छत या दीवारों पर भी बिना मिट्टी के फूलों की खेती कर सकते हैं. जी हां, ऊना जिले के प्रगतिशील किसान युसूफ खान ने हाइड्रोपोनिक तकनीक (पानी में खेती) से सब्जी और पशुचारा उगाने के बाद फूलों पर भी इस विधि का ट्रायल किया है, जोकि सफल रहा है.

अक्सर नए-नए प्रयोगों के लिए सुर्खियों में रहने वाले ऊना जिले के नंगल सलांगडी गांव के कृषि विशेषज्ञ और प्रगतिशील किसान युसूफ खान पिछले लंबे समय से हाइड्रोपोनिक यानि पानी में खेती की तकनीक पर काम कर रहे हैं. युसूफ ने नया प्रयोग करते हुए हाइड्रोपोनिक तकनीक के जरिये ही फूलों की सल पैदावार की है. इससे पहले युसूफ खान ने हाइड्रोपोनिक तकनीक से खीरा, लैट्यूस, टमाटर, पुदीना, फूल गोभी, ब्रॉकली, स्ट्रॉबेरी और पशुओं के चारे की खेती की थी.

वीडियो.

दरअसल, जिन लोगों के पास खेतीबाड़ी करने के लिए भूमि नहीं है उनके लिए खेतीबाड़ी करने की हाइड्रोपोनिक तकनीक एक बहुत ही सफल तकनीक है. इस तकनीक के जरिये घर के अंदर, छत पर या घर की दीवारों पर भी सब्जियों के अलावा फूलों का भी उत्पादन किया जा सकता है.

हाइड्रोपोनिक्स सिस्टम में प्रयोग होने वाले पानी में सभी जरूरी पोषकतत्व मिलाये जाते हैं और एक पंप के माध्यम से वो पानी पाइपों में घूमता रहता है, न्यूट्रेंट मिला यह पानी रूट्स के माध्यम से पौधे को मिलता रहता है. सिस्टम में एक विशेष तरीके से पौधे को हवा भी दी जाती है. इस विधि से खेती करने से किसानों को इसकी खुदाई-रोपाई करने से भी निजात मिलती है. वहीं, उनके परिश्रम व समय की भी बचत होती और पौधों को जमीन से लगने वाली बीमारियां भी नहीं लगती है.

प्रगतिशील किसान युसूफ खान ने कहा कि इस विधि द्वारा लोगों को मिट्टी और खाद से छुटकारा मिलेगा. शुरूआती ट्रायल में उन्होंने गेंदा और विंका किस्मों को लगाया है, जिनकी भूमि के मुकाबले अच्छी पैदावार हुई है. कमर्शियल तौर पर फ्लोरीकल्चर करने के लिए तो बड़ा प्रोजेक्ट लगाना पड़ेगा, लेकिन घरों में छोटी खेती के लिए यह तकनीक बाहर लाभप्रद है.

वहीं, बागवानी विभाग के उपनिदेशक अशोक धीमान भी हाइड्रोपोनिक तकनीक को खेतीबाड़ी की एक उन्नत विधि मानते हैं. अशोक धीमान ने कहा कि जहां पर अच्छी किस्म की मिट्टी या भूमि उपलब्ध नहीं है. वहां पर इस तकनीक से सब्जियों और फूलों की खेती कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे माता-पिता! डॉक्टर से जानिए कोरोना वायरस से कैसे रखें सुरक्षित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.