ETV Bharat / city

PM Modi Una visit: इंदिरा स्टेडियम में तैयार हो रहा सभा स्थल, रेलवे स्टेशन की सजावट में जुटे कर्मचारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 अक्टूबर को जिला ऊना के प्रस्तावित दौरे को (PM Modi Una visit) लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अक्टूबर को जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल परिसर जहां वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे वहीं, दूसरी तरफ हरोली विधानसभा क्षेत्र के बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखने के साथ-साथ हमीरपुर रेल लाइन का भी शिलान्यास करेंगे.

PM Narendra Modi Himachal tour
पीएम मोदी का ऊना दौरा
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 5:19 PM IST

ऊना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 अक्टूबर को ऊना के प्रस्तावित दौरे को लेकर (PM Modi Una visit) तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू हो चुकी हैं. 48 घंटे से भी कम समय में तय किया गया प्रधानमंत्री का यह दौरा सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन, रेलवे और भाजपा द्वारा हाई लेवल बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 8000 करोड़ रुपए की दो बड़ी परियोजनाओं बल्क ड्रग पार्क (Bulk Drug Park Una) और हमीरपुर रेल लाइन (una hamirpur railway line) का शिलान्यास करेंगे.

वहीं, ऊना जिले के सलोह में नवनिर्मित ट्रिपल आईटी का लोकार्पण करेंगे. जबकि इसी दौरान वह वंदे भारत एक्सप्रेस रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर हिमाचल से नई दिल्ली के लिए एक नई रेल सेवा का भी लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जिला मुख्यालय पर एक साथ कई हाई लेवल बैठकों का दौर जारी है. रेलवे स्टेशन पर रेलवे मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं और वंदे भारत एक्सप्रेस के लोकार्पण के साथ-साथ हमीरपुर रेल लाइन शिलान्यास को लेकर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर भी देश की उच्च सुरक्षा एजेंसियों ने जिला मुख्यालय पर डेरा डाल दिया है.

जिसके चलते पुलिस लाइन से लेकर जिला मुख्यालय के सभा स्थल तक हर जगह सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तमाम चीजों का बारीकी से आकलन किया जा रहा है. इंदिरा गांधी खेल परिसर में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर पंडाल का काम भी युद्ध स्तर पर शुरू हो चुका है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर रामकुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई है. भाजपा के तमाम पदाधिकारियों को जनसभा के लिए जिम्मेदारियां सौंप दी गई है. उन्होंने कहा कि बेशक इस कार्यक्रम के लिए बहुत ही कम समय मिला है लेकिन प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के साथ साथ भाजपा के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम की तैयारियों में पूरी तरह से जुटे हुए है.

ये भी पढ़ें: सोलहसिंगी धार से होते हुए ऊना से हमीरपुर में दाखिल होगी रेल लाइन, 4 जगह बनेंगे स्टेशन

ऊना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 अक्टूबर को ऊना के प्रस्तावित दौरे को लेकर (PM Modi Una visit) तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू हो चुकी हैं. 48 घंटे से भी कम समय में तय किया गया प्रधानमंत्री का यह दौरा सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन, रेलवे और भाजपा द्वारा हाई लेवल बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 8000 करोड़ रुपए की दो बड़ी परियोजनाओं बल्क ड्रग पार्क (Bulk Drug Park Una) और हमीरपुर रेल लाइन (una hamirpur railway line) का शिलान्यास करेंगे.

वहीं, ऊना जिले के सलोह में नवनिर्मित ट्रिपल आईटी का लोकार्पण करेंगे. जबकि इसी दौरान वह वंदे भारत एक्सप्रेस रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर हिमाचल से नई दिल्ली के लिए एक नई रेल सेवा का भी लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जिला मुख्यालय पर एक साथ कई हाई लेवल बैठकों का दौर जारी है. रेलवे स्टेशन पर रेलवे मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं और वंदे भारत एक्सप्रेस के लोकार्पण के साथ-साथ हमीरपुर रेल लाइन शिलान्यास को लेकर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर भी देश की उच्च सुरक्षा एजेंसियों ने जिला मुख्यालय पर डेरा डाल दिया है.

जिसके चलते पुलिस लाइन से लेकर जिला मुख्यालय के सभा स्थल तक हर जगह सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तमाम चीजों का बारीकी से आकलन किया जा रहा है. इंदिरा गांधी खेल परिसर में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर पंडाल का काम भी युद्ध स्तर पर शुरू हो चुका है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर रामकुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई है. भाजपा के तमाम पदाधिकारियों को जनसभा के लिए जिम्मेदारियां सौंप दी गई है. उन्होंने कहा कि बेशक इस कार्यक्रम के लिए बहुत ही कम समय मिला है लेकिन प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के साथ साथ भाजपा के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम की तैयारियों में पूरी तरह से जुटे हुए है.

ये भी पढ़ें: सोलहसिंगी धार से होते हुए ऊना से हमीरपुर में दाखिल होगी रेल लाइन, 4 जगह बनेंगे स्टेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.