ETV Bharat / city

ऊना में क्रशर उद्योग के खिलाफ लामबंद हुए लोग, डीसी कार्यालय पहुंचकर उठाई आवाज - ऊना में क्रशर उद्योग के खिलाफ लामबंद हुए लोग

उपमंडल मुख्यालय हरोली के ग्रामीणों ने वीरवार को अपने ही गांव में लगने वाले एक क्रशर उद्योग का विरोध (People protest against crusher industry in Una)किया. लोगों ने डीसी कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस उद्योग को स्थापित करने के लिए नियमों को ताक पर रखकर हर चीज की क्लीयरेंस दी जा रही है.

डीसी कार्यालय पहुंचकर उठाई आवाज
डीसी कार्यालय पहुंचकर उठाई आवाज
author img

By

Published : May 20, 2022, 9:16 AM IST

ऊना : उपमंडल मुख्यालय हरोली के ग्रामीणों ने वीरवार को अपने ही गांव में लगने वाले एक क्रशर उद्योग का विरोध (People protest against crusher industry in Una)किया. लोगों ने डीसी कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस उद्योग को स्थापित करने के लिए नियमों को ताक पर रखकर हर चीज की क्लीयरेंस दी जा रही है. उन्होंने कहा कि वह लंबे अरसे से इस उद्योग का विरोध कर रहे ,लेकिन इसके बावजूद न तो प्रशासन और न ही सरकार उनकी बात सुनने को तैयार है.

उन्होंने कहा कि इस उद्योग के यहां स्थापित होने से गांव के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों को नुकसान होने के साथ-साथ खेती को भी नुकसान होगा. वहीं, ग्रामीणों स्वास्थ्य पर भी असर पड़ेगा. ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे प्रेम कंवर ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि तुरंत इस उद्योग को स्थापित करने की अनुमति को रद्द किया जाए.

उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण डीसी के माध्यम से सरकार को अपना मांग पत्र भेजेंगे. यदि इसके बाद भी सरकार ग्रामीणों की मांग के अनुसार कार्रवाई अमल में नहीं लाएघी तो आने वाले दिनों में ग्रामीणों को इस उद्योग के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने पर मजबूर होना पड़ेगा.

ऊना : उपमंडल मुख्यालय हरोली के ग्रामीणों ने वीरवार को अपने ही गांव में लगने वाले एक क्रशर उद्योग का विरोध (People protest against crusher industry in Una)किया. लोगों ने डीसी कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस उद्योग को स्थापित करने के लिए नियमों को ताक पर रखकर हर चीज की क्लीयरेंस दी जा रही है. उन्होंने कहा कि वह लंबे अरसे से इस उद्योग का विरोध कर रहे ,लेकिन इसके बावजूद न तो प्रशासन और न ही सरकार उनकी बात सुनने को तैयार है.

उन्होंने कहा कि इस उद्योग के यहां स्थापित होने से गांव के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों को नुकसान होने के साथ-साथ खेती को भी नुकसान होगा. वहीं, ग्रामीणों स्वास्थ्य पर भी असर पड़ेगा. ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे प्रेम कंवर ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि तुरंत इस उद्योग को स्थापित करने की अनुमति को रद्द किया जाए.

उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण डीसी के माध्यम से सरकार को अपना मांग पत्र भेजेंगे. यदि इसके बाद भी सरकार ग्रामीणों की मांग के अनुसार कार्रवाई अमल में नहीं लाएघी तो आने वाले दिनों में ग्रामीणों को इस उद्योग के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने पर मजबूर होना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.