ऊना: जिला पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ऊना के लिंक रोड पर एक शख्स को 6.80 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा है. आरोपी युवक पंजाब के गढ़शंकर का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला कर पुलिस छानबीन कर रही है.
ऊना थाना प्रभारी दर्शन सिंह का कहना कि पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है की हेरोइन की इतनी बड़ी खेप युवक कहां से लेकर आया था और आगे किसे देने जा रहा था. पुलिस ड्रग्स माफिया पर नकेल कसने के लिए कड़े कदम उठा रही है.