ETV Bharat / city

ऊनाः जिला परिषद के सदस्यों के निर्वाचन के लिए वार्डों की सूचना प्रकाशित

author img

By

Published : Nov 17, 2020, 10:36 PM IST

जिला परिषद ऊना के सदस्यों के निर्वाचन के लिए वार्डों की सूचना अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी और डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला परिषद ऊना के कुल 17 वार्डों के लिए निर्वाचन होगा. इसके लिए लोग अपनी अपत्ति 11 नवंबर 2020 से पहले ऊना डीसी कार्यालय में बता सकते हैं.

na District Council
na District Council

ऊनाः जिला परिषद ऊना के सदस्यों के निर्वाचन के लिए वार्डों की सूचना अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी गई है. हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 124 और हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 9 के अनुसरण में इसे प्रकाशित किया गया है.

इस बारे जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी और डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला परिषद ऊना के कुल 17 वार्डों के लिए निर्वाचन होगा. उन्होंने बताया कि मुबारिकपुर वार्ड के तहत बधमाणा, भगड़ा, भटेड़, छपरोह, धर्मसाला महंता, धर्मशाला महंता खास, डूहल भगवालां, डूहल भटवालां, घंगरेट, गिण्डपुर मलौण, लोहारा अप्पर, सारड़ा, ज्वाल, कलरूही, खरोह, लोहारा लोअर, मंधोली, मुबारिकपुर, नारी चिंतपूर्णी, प्रंब, शिवपुर, सिद्ध चलेहड़ व घेवट वेहड़ पंचायतों को शामिल किया गया है.

इसके अतिरिक्त कुठेड़ा खैरला वार्ड के तहत अंब टिल्ला, चौआर, जबेहड़, ज्वार, कुठेड़ा खैरला, मैड़ी खास, नैहरी नौरंगा, पोलियां पुरोहितां, राजपुर जस्वां, रिपोह मिसरां, सपौरी, सूरी व त्याई पंचायतें हैं जबकि ठठल वार्ड के लिए अंदौरा लोअर, अंदौरा अप्पर, बेहड़ जस्वां, भैरा, चुरूडू, हंबोली, कटौहड़ कलां, कटौहड़ खुर्द, कुठियाड़ी, लडोली, नंदपुर, ठठल, टकारला व धंदड़ी ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है.

डीसी ऊना ने बताया कि दियाड़ा वार्ड के अंतर्गत दियाड़ा, धुसाड़ा, स्तोथर, चौली, टकोली, सोहारी, जोल, चौकी खास, पलियां, बैरियां, बडूही, अंबेहड़ा धीरज, कठोह, खरयालता, डठबाड़ा, बड़साला, धमान्दरी, झंबर, कुरियाला व चलोला ग्राम पंचायतें हैं जबकि जिला परिषद् के मुच्छाली वार्ड में धुंधला, धतोल, हटली केसरू, अरलू खास, बुधान, चमियाड़ी, ढियंूगली, डोहगी, जसाणा, करमाली, लठियाणी, मलांगड़, मुच्छाली, पिपलू, सिंहाणा, सुकडिय़ाल व तनोह ग्राम पंचायत शामिल हैं.

इसके अतिरिक्त मोमन्यार वार्ड में बल्ह, बोहरू, चुलहड़ी, बुढवार, चंगर, छपरोह कलां, धनेत, डीहर, मंदली, पलाहटा, परोईयां कलां, रायपुर, दोबड़, थानाकलां, थहड़ा, वल्ह खालसा, टीहरा व मोमन्यार पंचायतें है. इसके अलाबा बसाल अप्पर वार्ड में बदोली, बरनोह, बसाल अप्पर, बटूही, झलेड़ा, कोटला खुर्द, लालसिंगी, नारी, पनोह, रैंसरी, टक्का, त्यूड़ी, बसाल लोअर व नंगल सलांगड़ी पंचायतें है. डीसी ने बताया कि टब्बा वार्ड में अजनोली, अरनियाला लोअर, अरनियाला अप्पर, बसोली, डंगोली, कोटला कलां लोअर, कोटला कलां अप्पर, कुठार खुर्द, कुठार कलां, लमलैहड़ी, मदनपुर, मलाहत, रामपुर, समूर कलां व टब्बा की पंचायतें शामिल हैं.

जबकि बहडाला वार्ड में आबादा बराना, बडैहर, भड़ोलियां कलां, चताड़ा, देहलां लोअर, देहलां अप्पर, फतेहपुर, जनकौर, झूड़ोवाल, नंगड़ां, सुनेहरा, उदयपुर व बहडाला पंचायतों को शामिल किया गया है. उपायुक्त ने बताया कि रायपुर सहोड़ा वार्ड में अजौली, बनगढ़, भटोली, बीनेवाल, चड़तगढ़, जखेड़ा, खानपुर, लमलेहड़ा, मजारा, मलूकपुर, मैहतपुर, सनौली, सासन, रायपुर सहोड़ां व छतरपुर पंचायतें है.

जबकि ललड़ी वार्ड में नंगल खुर्द, बाथड़ी, बाथू, बट्टकलां, बीटन, सिंगां व ललड़ी पंचायतें शामिल है. डीसी ने बताया कि पालकवाह वार्ड में भडिय़ारां, चंदपुर, छेत्रां, दुलैहड़, गौंदपुर बूला, गौंदपुर जयचंद, हलेड़ा बिलनां, हीरानगर, हीरां, कुंगड़त, कुठारबीत, पोलियां बीत, पुबोवाल, कर्मपुर व पालकवाह पंचायतें शामिल है. इसके अलावा हरोली वार्ड में घालूवाल, बढ़ेड़ा, बढ़ेड़ा लोअर, वालीबाल, भ्भदौड़ी, धर्मपुर, हरोली, कांगड़, रोड़ा, सैंसोवाल, समनाल व सलोह पंचायतें है.

इसके अतिरिक्त पंडोगा वार्ड में भदसाली, भदसाली हार, ईसपुर, खड्ड, भैणी खड्ड, नगनोली, पंडोगा, पंजाबर लोअर व पंजाबर पंचायतों को शामिल किया गया है. डीसी ने बताया कि अंबोटा में बढेड़ा राजपूतां, बड़ोह, गगरेट अप्पर, गुगलैहड़, जाड़ला कियोड़ी, कलोह, कुठेड़ा जसवालां, लोहारली, मवंा सिंधिया, ओयल, टटेहड़ा व अंबोटा ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है.

डीसी राघव शर्मा ने बताया कि संघनई वार्ड में संघनई, बबेहड़, चलेट, दयोली, घनारी, गणु मंदवाड़ा, मरवाड़ी, मवां कोहलां, नंगल जरियालां, रायपुर, सलोह बैरी व अंबोआ पंचायतों को शामिल किया गया है. इसके अतिरिक्त भंजाल लोअर परिषद् वार्ड में भंजाल अप्पर, कुनेरन, रामनगर, अभयपुर, अमलैहड़, भंजाल लोअर, डंगोह खास, डंगोह खुर्द, गोंदपुर बनेहड़ा लोअर, गोंदपुर बनेहड़ा अप्पर, जोह, कैलाश नगर, नकड़ोह, पिरथीपुर, भद्रकाली व ब्रहमपुर की ग्राम पंचायत को शामिल किया गया है.

जिला निर्वाचन अधिकारी ऊना ने जिला के समस्त लोगों से आह्वान किया है कि जिला परिषद ऊना के पंचायतों व वार्डों में प्रस्तावना के लिए अगर को आपत्ति या आक्षेप है तो उसके 11 नवंबर 2020 से पहले ऊना डीसी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढे़ं- हिमाचल में पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, बैठक कर तैयार की रणनीति

ये भी पढे़ं- पर्यावरण को लेकर सजग दिखे हिमाचली, इस दिवाली वायु प्रदूषण में आई कमी

ऊनाः जिला परिषद ऊना के सदस्यों के निर्वाचन के लिए वार्डों की सूचना अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी गई है. हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 124 और हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 9 के अनुसरण में इसे प्रकाशित किया गया है.

इस बारे जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी और डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला परिषद ऊना के कुल 17 वार्डों के लिए निर्वाचन होगा. उन्होंने बताया कि मुबारिकपुर वार्ड के तहत बधमाणा, भगड़ा, भटेड़, छपरोह, धर्मसाला महंता, धर्मशाला महंता खास, डूहल भगवालां, डूहल भटवालां, घंगरेट, गिण्डपुर मलौण, लोहारा अप्पर, सारड़ा, ज्वाल, कलरूही, खरोह, लोहारा लोअर, मंधोली, मुबारिकपुर, नारी चिंतपूर्णी, प्रंब, शिवपुर, सिद्ध चलेहड़ व घेवट वेहड़ पंचायतों को शामिल किया गया है.

इसके अतिरिक्त कुठेड़ा खैरला वार्ड के तहत अंब टिल्ला, चौआर, जबेहड़, ज्वार, कुठेड़ा खैरला, मैड़ी खास, नैहरी नौरंगा, पोलियां पुरोहितां, राजपुर जस्वां, रिपोह मिसरां, सपौरी, सूरी व त्याई पंचायतें हैं जबकि ठठल वार्ड के लिए अंदौरा लोअर, अंदौरा अप्पर, बेहड़ जस्वां, भैरा, चुरूडू, हंबोली, कटौहड़ कलां, कटौहड़ खुर्द, कुठियाड़ी, लडोली, नंदपुर, ठठल, टकारला व धंदड़ी ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है.

डीसी ऊना ने बताया कि दियाड़ा वार्ड के अंतर्गत दियाड़ा, धुसाड़ा, स्तोथर, चौली, टकोली, सोहारी, जोल, चौकी खास, पलियां, बैरियां, बडूही, अंबेहड़ा धीरज, कठोह, खरयालता, डठबाड़ा, बड़साला, धमान्दरी, झंबर, कुरियाला व चलोला ग्राम पंचायतें हैं जबकि जिला परिषद् के मुच्छाली वार्ड में धुंधला, धतोल, हटली केसरू, अरलू खास, बुधान, चमियाड़ी, ढियंूगली, डोहगी, जसाणा, करमाली, लठियाणी, मलांगड़, मुच्छाली, पिपलू, सिंहाणा, सुकडिय़ाल व तनोह ग्राम पंचायत शामिल हैं.

इसके अतिरिक्त मोमन्यार वार्ड में बल्ह, बोहरू, चुलहड़ी, बुढवार, चंगर, छपरोह कलां, धनेत, डीहर, मंदली, पलाहटा, परोईयां कलां, रायपुर, दोबड़, थानाकलां, थहड़ा, वल्ह खालसा, टीहरा व मोमन्यार पंचायतें है. इसके अलाबा बसाल अप्पर वार्ड में बदोली, बरनोह, बसाल अप्पर, बटूही, झलेड़ा, कोटला खुर्द, लालसिंगी, नारी, पनोह, रैंसरी, टक्का, त्यूड़ी, बसाल लोअर व नंगल सलांगड़ी पंचायतें है. डीसी ने बताया कि टब्बा वार्ड में अजनोली, अरनियाला लोअर, अरनियाला अप्पर, बसोली, डंगोली, कोटला कलां लोअर, कोटला कलां अप्पर, कुठार खुर्द, कुठार कलां, लमलैहड़ी, मदनपुर, मलाहत, रामपुर, समूर कलां व टब्बा की पंचायतें शामिल हैं.

जबकि बहडाला वार्ड में आबादा बराना, बडैहर, भड़ोलियां कलां, चताड़ा, देहलां लोअर, देहलां अप्पर, फतेहपुर, जनकौर, झूड़ोवाल, नंगड़ां, सुनेहरा, उदयपुर व बहडाला पंचायतों को शामिल किया गया है. उपायुक्त ने बताया कि रायपुर सहोड़ा वार्ड में अजौली, बनगढ़, भटोली, बीनेवाल, चड़तगढ़, जखेड़ा, खानपुर, लमलेहड़ा, मजारा, मलूकपुर, मैहतपुर, सनौली, सासन, रायपुर सहोड़ां व छतरपुर पंचायतें है.

जबकि ललड़ी वार्ड में नंगल खुर्द, बाथड़ी, बाथू, बट्टकलां, बीटन, सिंगां व ललड़ी पंचायतें शामिल है. डीसी ने बताया कि पालकवाह वार्ड में भडिय़ारां, चंदपुर, छेत्रां, दुलैहड़, गौंदपुर बूला, गौंदपुर जयचंद, हलेड़ा बिलनां, हीरानगर, हीरां, कुंगड़त, कुठारबीत, पोलियां बीत, पुबोवाल, कर्मपुर व पालकवाह पंचायतें शामिल है. इसके अलावा हरोली वार्ड में घालूवाल, बढ़ेड़ा, बढ़ेड़ा लोअर, वालीबाल, भ्भदौड़ी, धर्मपुर, हरोली, कांगड़, रोड़ा, सैंसोवाल, समनाल व सलोह पंचायतें है.

इसके अतिरिक्त पंडोगा वार्ड में भदसाली, भदसाली हार, ईसपुर, खड्ड, भैणी खड्ड, नगनोली, पंडोगा, पंजाबर लोअर व पंजाबर पंचायतों को शामिल किया गया है. डीसी ने बताया कि अंबोटा में बढेड़ा राजपूतां, बड़ोह, गगरेट अप्पर, गुगलैहड़, जाड़ला कियोड़ी, कलोह, कुठेड़ा जसवालां, लोहारली, मवंा सिंधिया, ओयल, टटेहड़ा व अंबोटा ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है.

डीसी राघव शर्मा ने बताया कि संघनई वार्ड में संघनई, बबेहड़, चलेट, दयोली, घनारी, गणु मंदवाड़ा, मरवाड़ी, मवां कोहलां, नंगल जरियालां, रायपुर, सलोह बैरी व अंबोआ पंचायतों को शामिल किया गया है. इसके अतिरिक्त भंजाल लोअर परिषद् वार्ड में भंजाल अप्पर, कुनेरन, रामनगर, अभयपुर, अमलैहड़, भंजाल लोअर, डंगोह खास, डंगोह खुर्द, गोंदपुर बनेहड़ा लोअर, गोंदपुर बनेहड़ा अप्पर, जोह, कैलाश नगर, नकड़ोह, पिरथीपुर, भद्रकाली व ब्रहमपुर की ग्राम पंचायत को शामिल किया गया है.

जिला निर्वाचन अधिकारी ऊना ने जिला के समस्त लोगों से आह्वान किया है कि जिला परिषद ऊना के पंचायतों व वार्डों में प्रस्तावना के लिए अगर को आपत्ति या आक्षेप है तो उसके 11 नवंबर 2020 से पहले ऊना डीसी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढे़ं- हिमाचल में पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, बैठक कर तैयार की रणनीति

ये भी पढे़ं- पर्यावरण को लेकर सजग दिखे हिमाचली, इस दिवाली वायु प्रदूषण में आई कमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.