ऊना: आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को युवाओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने और प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है. इस मौके पर जिला ऊना स्थित डीसी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस मौके पर डीसी राघव शर्मा ने सभी मतदाताओं (dc una on voters day) को लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में निष्पक्ष तरीके से भाग लेने की शपथ दिलाई. कार्यक्रम के दौरान हाल ही में मतदाता सूचियों (voter list upgrade in himachal) में शामिल किए गए युवा मतदाताओं को पहचान पत्र और स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर तहसीलदार निर्वाचन वीणा कुमारी और नायब तहसीलदार रंजीत सिंह कौंडल समेत अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी राघव शर्मा ने मतदाताओं को शपथ दिलाने के साथ-साथ आह्वान किया कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की मजबूती इसी में है कि उसके नागरिक लोकतांत्रिक प्रक्रिया से मनाए जाने वाले पर्व में बढ़-चढ़कर सहभागिता दर्ज करें. डीसी राघव शर्मा ने कहा कि इसी वर्ष राज्य में विधानसभा (himachal assembly election) चुनाव भी होने वाले हैं. ऐसे में अधिक से अधिक युवाओं को मतदाता सूचियों से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
डीसी ने युवाओं से आह्वान किया कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में न केवल खुद सहभागिता दर्ज करें, अपितु अपने आसपास के अन्य नागरिकों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केवल मात्र हमारा अधिकार ही नहीं, हमारा कर्तव्य भी है. लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती प्रत्येक नागरिक की सहभागिता से ही संभव हो सकती है.
ये भी पढ़ें: पूर्ण राज्यत्व दिवस का शगुन: 51 साल का हुआ हिमाचल, छू लिए शिखर अनेक