ऊना: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन में किए गए बड़े फेरबदल के बाद दिल्ली पहुंचे प्रदेश के बड़े कांग्रेस नेताओं का हिमाचल वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है. हिमाचल प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में राजनीतिक सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही हैं. प्रदेश के प्रवेश द्वार मेहतपुर में हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri returned Himachal from Delhi) और प्रदेश कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के हाल ही में अध्यक्ष नियुक्त किए गए सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu returned Himachal) की जोड़ी का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान जिले भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर झूमते गाते अपने नेताओं का स्वागत किया.
हिमाचल के प्रवेश द्वार पर ऊना सदर के कांग्रेस विधायक सतपाल सिंह रायजादा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंदर सुक्खू का वेलकम (Mukesh Agnihotri Welcomes In Himachal) किया. कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता की बागडोर संभालने वाली है. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का समय पूरा हो चुका है उन्हें अब अपना बोरिया बिस्तर पैक कर लेना (Mukesh Agnihotri On Jairam Government) चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अब जाने वाले हैं और कांग्रेस के नेता अब आने वाले हैं.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति की कमान मिलने के बाद पहली बार देवभूमि पहुंच रहे सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहां की प्रदेश कांग्रेस संगठन पूरी मजबूती के साथ भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करने वाला (Sukhwinder Singh Sukhu Welcomes In Himachal) है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सचिवालय में सोई हुई भाजपा सरकार को जगा कर सत्ता से बेदखल किया जाएगा. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को यदि कांग्रेस के नेता नजर नहीं आ रहे हैं तो वह आंख खोल कर देख ले हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार से कांग्रेस के नेता भाजपा की सत्ता को उखाड़ फेंकने के लिए प्रवेश कर रहे (Sukhwinder Singh Sukhu On BJP) हैं. उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया.
ये भी पढ़ें: शिमला: हिमाचल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर को AICC के प्रवक्ता की जिम्मेदारी