ऊनाः पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हंडोला-जगातखाना सड़क का निरीक्षण कर बरसात के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया. करीब एक किलोमीटर तक इस सड़क पर पंचायतीराज मंत्री ने पैदल भ्रमण किया और इसे लेकर प्रशासन अधकारियों को जरुरी निर्देश दिए.
वीरेंद्र कंवर ने अधिकारियों से सड़क को ठीक करने के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की. इस दौरान एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी, वन, आईपीएच और उद्यान विभाग के अधिकारी उनके साथ रहे. उन्होंने ने अधिकारियों को इस सड़क को अगली बरसात से पहले ठीक करने को कहा और इसके लिए सभी विभागों को मिलकर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए.
मंत्री कंवर ने कहा कि जरूरत अनुसार पहाड़ी पर पौधे लगाए जाएं ताकि मलबे को गिरने से रोका जा सके. इसके अलावा पानी की निकासी के लिए नालियों बनाने के निर्देश भी दिए गए. उन्होंने कहा कि इस काम के लिए अगर और अधकि धन की जरुरत होगी तो वह भी उपलब्ध करवाया जाएगा.
इस दौरान गांववासियों ने मंत्री विरेंद्र कंवर को बताया कि बरसात में पहाड़ी से काफी मलबा सड़क पर गिरा जिससे सड़क को नुकसान हुआ है. वीरेंद्र कंवर ने लोगों की समस्याओं को सुना और पीडब्ल्यूडी विभाग को बरोटी तक कनेक्टिविटी प्रदान करने को कहा. उन्होंने इस कार्य के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की.
गांव चंगर बनेगा ईको-विलेज
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि इलाके में पीने के पानी व सिंचाई व्यवस्था को सुदृण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तीसरे चरण का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा, जिससे लोगों की समस्या दूर होगी.
रामगढ़धार में पानी के 40 टैंक बनाए जा रहे हैं. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि गांव चंगर का चयन इको विलेज बनाने के लिए किया गया है, जिसके तहत यहां पर 1.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि गांव आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक योजना पर कार्य कर रहे हैं, जिसके परिणाम जल्द ही सामने आएंगे.
ये भी पढ़ें- DIG ने किया स्वां नदी का औचक निरीक्षण, बोले: अवैध खनन रोकने में दूसरे विभागों की भागीदारी शून्य