ऊनाः जर्मनी से ब्रिटेन होते हुए ऊना लौटा एक 26 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक के पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिला में कुल 5 लोग ब्रिटेन से वापस लौटे हैं, जिसमें से एक व्यक्ति वापस विदेश जा चुका है. वहीं, चार व्यक्ति जिला में ही है. इनमें से तीन कोरोना नेगिटिव पाए गए हैं, जबकि एक युवक पॉजिटिव पाया गया है.
ब्रिटेन से ऊना लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव
जिला में बीते दिनों जर्मनी और ब्रिटेन से ऊना वापस लौटा एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसको लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है. गौर रहे कि विश्व भर में कोरोना स्ट्रेन को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर प्रशासन के लिए चिंता बनी हुई है. हालांकि उक्त युवक में कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण है या नहीं इसका पता पुणे से आने वाली रिपोर्ट के बाद ही पता लग पाएगा.
स्वास्थ्य विभाग सतर्क
कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक का उपचार स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दिया है. बता दें कि विश्व में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन आने के बाद ब्रिटेन में मामले बढ़ने के चलते जिला में 5 लोग जो कि बीते दिनों ब्रिटेन से वापस लौटे हैं, उनका एहतियात के तौर पर कोरोना संक्रमण का टेस्ट लिया गया था.
ब्रिटेन से लौटे लोगों आइसोलेट
जिनमें से 3 लोग नेगिटिव पाए गए हैं वहीं, एक युवक पॉजिटिव पाया गया है, जबकि एक व्यक्ति वापस विदेश लौट चुका है. मामले की पुष्टि सीएमओ डॉ. रमन शर्मा ने की है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन से लौटे सभी व्यक्ति आइसोलेट पहले से ही कर दिए गए हैं. इनमें से 3 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.