ऊना: जिला के हरोली उपमंडल के पूबोवाल में सात लोगों ने फर्जी कागजात तैयार करके दो लोगों की जमीन अपने नाम करवा ली है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब की गढ़शंकर तहसील के फतेहपुर में रह रहे पूबोवाल निवासी अजीत सिंह व तरना सिंह ने कोर्ट में दी शिकायत में बताया कि परमजीत, होशियार सिंह, महा सिंह, जोगा सिंह, बलबीर सिंह, निर्मल सिंह व कुशल सिंह ने उनके साथ धोखाधड़ी करके जाली कागजात तैयार करवाए और उनकी जमीन हड़प ली.
कोर्ट ने मामले की जांच का जिम्मा पुलिस को सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश जारी किए. कोर्ट के निर्देशानुसार पुलिस ने धारा 156(3) के तहत आईपीसी की धारा 191, 419, 420, 425, 468, 471, 120बी व 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: केंद्र की तर्ज पर वेतनमान और सातवें वेतन आयोग को जल्द लागू करे प्रदेश सरकार- भारतीय मजदूर संघ
डीएसपी हरोली अनिल कुमार मैहता ने बताया कि कोर्ट के निर्देशानुसार आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 191, 419, 420, 425, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.