ETV Bharat / city

इंडियन आइडल 2017 के रनर अप खुदा बक्श पहुंचे मां चिंतपूर्णी के दरबार, कही ये बात - खुदा बक्श न्यूज ऊना

इंडियन आइडल 2017 के पहले रनर अप रहे खुदा बक्श ने शनिवार को मां चिंतपूर्णी के दरबार में शीश झुकाया. इसी बीच भक्तों ने उनके साथ खूब सेल्फी ली.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 11:55 PM IST

ऊना: इंडियन आइडल 2017 के पहले रनर अप रहे खुदा बक्श ने शनिवार को मां चिंतपूर्णी के दरबार में शीश नवाया. वहीं, जब मंदिर में मौजूद भक्तों को इस बात का पता चला, तो उन्होंने उनके साथ सेल्फी लेना शुरू कर दिया.

वीडियो

खुदा बक्श ने बताया कि वो अपने भाई व परिवार के साथ अपनी भतीजी को लेकर पहली बार मां के चरणों में हाजरी भरने आए हैं. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह ज्वाला जी, बंगला मुखी मंदिर में दर्शन के लिए गए हैं.

ऊना: इंडियन आइडल 2017 के पहले रनर अप रहे खुदा बक्श ने शनिवार को मां चिंतपूर्णी के दरबार में शीश नवाया. वहीं, जब मंदिर में मौजूद भक्तों को इस बात का पता चला, तो उन्होंने उनके साथ सेल्फी लेना शुरू कर दिया.

वीडियो

खुदा बक्श ने बताया कि वो अपने भाई व परिवार के साथ अपनी भतीजी को लेकर पहली बार मां के चरणों में हाजरी भरने आए हैं. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह ज्वाला जी, बंगला मुखी मंदिर में दर्शन के लिए गए हैं.

Intro:माता चिंतपूर्णी के दरवार में नतमस्तक हुए 2017 के पहले रनरअप खुदा बक्श,Body:
चिंतपूर्णी,
इंडियन आइडल 2017 के पहले रनर अप रहे खुदा बक्श अपनी मोहक आवाज से कई दिलो पर राज किया आज खुदा बक्श ने माता श्री चिंतपूर्णी के दरवार में माथा टेका जब मन्दिर में मौजूद श्रद्धालुओं को पता चला तो श्रद्धालु भी खुदा बक्श के साथ सेल्फी लेने से नही रोक पाए, मीडिया से वात करते हुए खुदा बक्श ने बताया कि उन्होंने ने ज्वाला जी,बगला मुखी मन्दिर में भी किये दर्शन किये वो अपने भाई व परिवार के साथ अपनी भतीजी को ले के पहली बार माँ के चरणों मे हाजरी भरने आये हैं पूरे परिवार पर माँ चिन्तपूर्णी की असीम कृपा है उसी का शुक्रिया करने वो सहपरिवार चिन्तपूर्णी में माथा टेकने आये है।माता चिंतपूर्णी इसी तरह सब मे कृपा बनाये रखें
बाइट इडियन आइडल 2017,खुदा बक्श

महेश कालिया की रिपोर्ट,Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.