ETV Bharat / city

डेरा बाबा रुद्रानंद में होली उत्सव की धूम: मंत्रोच्चारण के साथ हुआ ध्वजारोहण, बड़ी संख्या में मौजूद रहे श्रद्धालु

प्राचीनतम धार्मिक स्थल डेरा बाबा रुद्रानंद में होली पर भव्य समारोह का आयोजन किया (Holi Celebrations in Dera Baba Rudra nand)गया. इस मौके पर डेरा में ध्वजारोहण की वार्षिक रस्म अदा की गई. जिसके लिए प्रदेश सहित अन्य राज्यों से डेरा अनुयायी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे.

Holi festival celebrated in Dera Baba Rudra Nand
डेरा बाबा रुद्रानंद में होली उत्सव की धूम
author img

By

Published : Mar 18, 2022, 4:30 PM IST

ऊना: प्राचीनतम धार्मिक स्थल डेरा बाबा रुद्रानंद में होली पर भव्य समारोह का आयोजन किया (Holi Celebrations in Dera Baba Rudra nand)गया. इस मौके पर डेरा में ध्वजारोहण की वार्षिक रस्म अदा की गई. जिसके लिए प्रदेश सहित अन्य राज्यों से डेरा अनुयायी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे.अखंड धूने के सानिध्य में चल रहे डेरा डेरा बाबा रुद्रानंद आश्रम में प्रतिवर्ष होली के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता. वहीं पुष्प और रंगों की वर्षा के साथ होली खेली जाती है.

वीडियो


सुबह के सत्र में पूजा अर्चना के बाद पुष्प और रंगों की वर्षा के बीच मंत्रोच्चारण के साथ ध्वजारोहण किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने जहां एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी.व वहीं, फूलों से होली खेली गई. डेरा बाबा रुद्रानंद पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि आश्रम में हुआ ध्वजारोहण सुख समृद्धि का परिचायक है. इस ध्वजारोहण का अर्थ यह है कि डेरा कि चारों दिशाओं में सुरक्षा कवच और सुख समृद्धि प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि बाबा रुद्रानंद महाराज के सानिध्य में पुष्प और रंगों की वर्षा के बीच मंत्रोच्चारण के साथ ध्वजा का स्वागत किया गया. श्रद्धालुओं का कहना है कि डेरा के प्रति बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की प्रगाढ़ आस्था है, उसी आस्था का प्रतीक इस ध्वज को माना जाता है

ये भी पढ़ें :शिमला में खूब उड़ा रंग और गुलाल..गंज बाजार में होली गीतों पर हुआ नृत्य

ऊना: प्राचीनतम धार्मिक स्थल डेरा बाबा रुद्रानंद में होली पर भव्य समारोह का आयोजन किया (Holi Celebrations in Dera Baba Rudra nand)गया. इस मौके पर डेरा में ध्वजारोहण की वार्षिक रस्म अदा की गई. जिसके लिए प्रदेश सहित अन्य राज्यों से डेरा अनुयायी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे.अखंड धूने के सानिध्य में चल रहे डेरा डेरा बाबा रुद्रानंद आश्रम में प्रतिवर्ष होली के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता. वहीं पुष्प और रंगों की वर्षा के साथ होली खेली जाती है.

वीडियो


सुबह के सत्र में पूजा अर्चना के बाद पुष्प और रंगों की वर्षा के बीच मंत्रोच्चारण के साथ ध्वजारोहण किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने जहां एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी.व वहीं, फूलों से होली खेली गई. डेरा बाबा रुद्रानंद पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि आश्रम में हुआ ध्वजारोहण सुख समृद्धि का परिचायक है. इस ध्वजारोहण का अर्थ यह है कि डेरा कि चारों दिशाओं में सुरक्षा कवच और सुख समृद्धि प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि बाबा रुद्रानंद महाराज के सानिध्य में पुष्प और रंगों की वर्षा के बीच मंत्रोच्चारण के साथ ध्वजा का स्वागत किया गया. श्रद्धालुओं का कहना है कि डेरा के प्रति बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की प्रगाढ़ आस्था है, उसी आस्था का प्रतीक इस ध्वज को माना जाता है

ये भी पढ़ें :शिमला में खूब उड़ा रंग और गुलाल..गंज बाजार में होली गीतों पर हुआ नृत्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.