ऊनाः कोरोना वायरस की महामारी को लेकर लगाए लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है, जो कि 17 मई को पूरा होगा. लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे हिमाचल के लोगों को वापस लाने के लिए अभियान तेजी से चलाया जा रहा है.
इस अभियान के तहत हजारों लोग अपने गृह राज्य लौट आए हैं, लेकिन अभी भी काफी संख्या में यहां के लोग देश भर के विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं. पहली ट्रेन गोवा में फंसे हिमाचलियों को लेकर वापिस आएगी.
प्रदेश सरकार का कहना है कि इन सभी को वापस लाने के लिए वे गंभीर हैं. सरकार अब अन्य राज्यों में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाएगी. यह स्पेशल ट्रेन इन लोगों को लेकर हिमाचल प्रदेश के ऊना रेलवे स्टेशन आएगी.
जहां से बाहरी राज्यों से लौटे लोगों को जांच के बाद क्वारंटाइन सेंटर्स भेजा जाएगा और क्वारंटाइन समय पूरा होने के बाद ही घर भेजा जाएगा. रेलवे द्वारा इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है. रेलवे स्टेशन की सफाई का काम तेजी से किया जा रहा है.
डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचल के लोगों को वापस लाने के लिए एक विशेष ट्रेन ऊना आएगी. अगले सप्ताह के शुरुआती दिनों में यह ट्रेन हिमाचल में पहुंचेगी. इस ट्रेन में आए लोगों की ऊना रेलवे स्टेशन पर ही मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी.
उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रशासन भी इस व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और बहूत जरूरी होने पर घर से बाहर निकलें. ऐसे में मास्क और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें.
ये भी पढें- युवा डॉक्टर ने पेश की मिसाल: शादी स्थगित कर कोरोना मरीजों का कर रहे इलाज