ऊना: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) की अगुवाई में हरोली कांग्रेस (Haroli Congress) ने सोमवार सुबह विधानसभा क्षेत्र के घालुवाल में प्रभात फेरी (Prabhat Pheri) निकाली. प्रभात फेरी के दौरान नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर जुबानी तीर छोड़े. उन्होंने भाजपा को एक बार फिर 'डूबता जहाज' करार देते हुए कहा कि इस डूबते जहाज में सवार जो भी लोग बचना चाहते हैं, वह कांग्रेस की नैया पर सवार हो सकते हैं.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार (BJP government) ने महंगाई, बेरोजगारी, अराजकता और माफिया राज फैला कर जनता को पूरी तरह से त्रस्त कर दिया है. अब जनता भी भाजपा के कुशासन से तंग आकर निजात पाना चाहती है. ऐसे में कांग्रेस से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की जनता को काफी उम्मीदें हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक तरफ भाजपा ने महंगाई (Inflation) के बोझ तले जनता को दबा दिया है वहीं दूसरी तरफ बेरोजगारी (Unemployment) के आलम से युवाओं को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में बढ़ रहे अपराध के चलते अराजकता का माहौल पैदा हो चुका है. कानून व्यवस्था (Law and order) का इस तरह से जनाजा निकला है कि हिमाचल प्रदेश में गुंडाराज जैसी परिस्थिति दिखाई दे रही है. बेलगाम माफिया दनदनाता फिरता है और सरकार के साथ-साथ प्रशासन को भी अपने कब्जे में लिए हुए है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में जनता भाजपा को सत्ता से बेदखल कर कांग्रेस को प्रदेश की बागडोर सौंपेगी और जनता को सुशासन प्रदान करते हुए खुला माहौल प्रदान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब यमुना बैरियर के समीप मजदूरों के तीन मोबाइल चोरी, जांच में जुटी पुलिस