ऊनाः जिला ऊना में आगामी समय में होने वाले पंचायत चुनावों में इस बार हर बूथ पर स्वास्थ्य कर्मचारी भी तैनात रहेंगे. जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के चलते यह फैसला लिया गया है. स्वास्थ्य कर्मचारी हर मतदाता को सेनिटाइज करने और थर्मल स्कैनिंग करने का कार्य करेंगे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके लिए 400 से अधिक लोगों की टीम बनाई गई हैं.
जिला में आगामी समय में होने वाले नगर निकाय व पंचायत चुनावों के लिए इस बार प्रशासन स्वास्थ्य की दृष्टि से भी लगातार नजर बनाए हुए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बाद यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
400 से अधिक कर्मचारी शामिल
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने स्तर पर तैनात किए जाने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों की सूची भी तैयार की जा रही है. बताया जा रहा है कि 400 से अधिक कर्मचारी इसके लिए शामिल किए गए हैं. साथ ही, अधिकारियों ने बताया कि इससे पूर्व चुनावों के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं होती थी, लेकिन इस बार कोरोना वायरस चलते यह फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की अपील, पंचायत चुनावों में साफ सुथरी छवि के लोगों को चुनें