ऊनाः जिला में कोविड-19 के संक्रमण के चलते 24 घंटे के भीतर चार लोगों की मौत होने के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही मार्च 2021 में मौतों का कुल आंकड़ा 14 तक जा पहुंचा है.
इससे पहले जिला में 11 माह के दौरान 44 लोगों की जान कोरोना वायरस के चलते गई थी, लेकिन मार्च महीने में जिस तेजी के साथ संक्रमण का प्रसार हुआ है. उसी तेजी के साथ मौतों के आंकड़ों में भी इजाफा होने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता कई गुना बढ़ गई है.
कोरोना से 24 घंटे में चार लोगों की मौत
सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि जिला में पिछले 24 घंटे के दौरान चार लोगों की जान संक्रमण के चलते गई है. इसके साथ ही मौतों का कुल आंकड़ा 58 तक जा पहुंचा है. पिछली चार मौतों में से पहला मामला जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 2 स्थित गुरुसर मोहल्ला निवासी 73 वर्षीय पुरुष का सामने आया है. यह व्यक्ति 27 मार्च को संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद मरीज को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था, लेकिन सोमवार देर शाम इसकी मौत हो गई.
होला मोहल्ला में श्रद्धालु की मौत
दूसरा मामला मैड़ी में चल रहे होला मोहल्ला मेले के दौरान नई दिल्ली निवासी 82 वर्षीय श्रद्धालु की मौत का सामने आया है. इस व्यक्ति को सोमवार-मंगलवार की रात करीब 1:30 बजे अंब अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था, जबकि टेस्टिंग करने पर यह व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया.
तीसरा मामला चढ़तगढ़ गांव की 36 वर्षीय महिला की मौत का सामने आय है. यह महिला पिछले 10 दिन से सांस की दिक्कत, डायरिया और खांसी से पीड़ित बताई जा रही थी.
टांडा मेडिकल कॉलेज में महिला की मौत
वहीं, चौथा मामला हरोली उपमंडल के सलोह गांव की 64 वर्षीय महिला की मौत का सामने आया. यह महिला 17 मार्च को संक्रमित पाई गई थी. जबकि 18 मार्च को महिला रेफर कर दी गई थी. वहीं, मंगलवार शाम करीब 4:35 पर महिला की वहां मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः नियमित होंगे अनुबंध कर्मचारी, 31 मार्च को 3 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले कर्मियों के लिए अधिसूचना जारी