ऊना: पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मुच्छाली ग्राम पंचायत में ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र का शिलान्यास किया. इसी बीच उन्होंने बताया कि ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र के निर्माण से 11 पंचायतों को लाभ होगा.
ग्रामीण विकास व पंचायती मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि 50 लाख रुपये की लागत से मुच्छाली ग्राम पंचायत में ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र का निर्माण हुआ है. जिससे बंगाणा विकास खंड की 11 पंचायतों को लाभ होगा, जिनमें लठियाणी, तनोह, मलांगड़, धुंदला, डोहगी, मुच्छाली, धनेट, थाना कलां, मोमनियार, हटली केसरू और जसाणा के 6448 परिवारों शामिल है.
पंचायती वीरेंद्र कंवर ने कहा कि संयंत्र में 6.5 क्विंटल बायो डिग्रेडेबल वेस्ट व 1.35 नॉन बायो डिग्रेडेबल वेस्ट का निपटारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि संयंत्र में प्लास्टिक की रीसाइक्लिंग के साथ-साथ कचरे से खाद भी तैयार की जाएगी, जिससे आमदनी भी होगी.
वीरेंद्र कंवर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश जल्द ही देश में गरीबी मुक्त बनने वाला पहला राज्य होगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश में एक लाख परिवारों को एक साल के अंदर बीपीएल सूची से बाहर करने का लक्ष्य रखा है. जल्द ही मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना शुरू की जाएगी, जिसके अंतर्गत गांव में ही काम का प्रशिक्षण मिलेगा और अपने व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार आर्थिक मदद भी प्रदान करेगी.
पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया है. बहुत सी बीमारियां गंदगी व प्रदूषण की वजह से फैल रही हैं, जिन्हें रोकने के लिए कचरे का सही प्रबंधन अति आवश्यक है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा नदी की सफाई के लिए नमामि गंगे योजना चलाई है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं.