चिंतपूर्णी: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन गुरुवार को उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में से एक मां चितंपूर्णी के मंदिर में भक्त पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं. पड़ोसी राज्य पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल भी माता के दरबार पहुंचे.
चिंतपूर्णी मुख्य पुजारी और होटल एसोसिएशन के चेयरमैन संजीव कालिया ने विधिवत रूप से शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को मां की पूजा करवाई. मुख्य पुजारी संजीव कालिया व सुमित कालिया ने मां की फोटो और चुनरी उन्हें भेंट स्वरूप दी.
मंदिर में माथा टेकने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन अपने सहयोगियों के साथ पंजाब की उन्नति और खुशहाली की अरदास करने के लिए मां चिंतपूर्णी के चरणों में हाजरी लगाने के लिए आए हैं.
शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि आज जो किसान अपने हक के लिए सड़कों पर हैं. उनके लिए माता रानी से यही अरदास है कि केंद्र सरकार के बनाए गए तीन कृषि कानूनों के लिए संघर्ष कर रहे किसानों की जीत हो.