ETV Bharat / city

ऊना में अवैध कटान का मामला, एलपीजी प्लांट के डीजीएम समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज - etv bharat himachal pradesh

ऊना जिले के रायपुर सहोड़ा स्थित एलपीजी गैस प्लांट के (Indian Oil LPG Plant UNA) अंदर से सरकारी भूमि पर पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया है. वहीं, पुलिस ने वन विभाग के रेंज ऑफिसर की शिकायत पर इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के एलपीजी प्लांट के डीजीएम समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर (Illegal cutting of trees in UNA) मामले की जांच शुरू कर दी है.

illegal tree cutting in una
ऊना में अवैध कटान का मामला
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 6:20 PM IST

ऊना: ऊना जिले के रायपुर सहोड़ा स्थित एलपीजी गैस प्लांट के अंदर से सरकारी भूमि पर पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया है. पुलिस ने वन विभाग के रेंज ऑफिसर की शिकायत के (Indian Oil LPG Plant UNA) आधार पर इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के एलपीजी प्लांट के डीजीएम समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच (Illegal cutting of trees in UNA) शुरू कर दी है.

पुलिस को दी जानकारी में वन विभाग के रेंज ऑफिसर संजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने ही विभाग के बनगढ़ बीट के फॉरेस्ट गार्ड मनजीत सिंह और बहडाला बीट के फॉरेस्ट गार्ड करणवीर सिंह के (Forest department action) साथ क्षेत्र के छतरपुर ढाडा चौक में नाकेबंदी की थी. इसी दौरान पिकअप गाड़ी नंबर एचपी 72बी 7516 उस ओर आई और गाड़ी में शीशम, कीकर और पहाड़ी कीकर के कई मोछे और बालन लदा (Illegal wood logs seized in UNA) पाया गया.

उन्होंने बताया कि गाड़ी में सिर्फ चालक ही मौजूद था, जिसने पूछताछ पर अपना पता अरशत दीन, पुत्र मंगत दीन, निवासी नंगल कलां बताया है. वन विभाग की टीम ने जब चालक से लकड़ी के संबंध में दस्तावेज दिखाने को कहा, तो वह कुछ भी प्रस्तुत नहीं कर सका. जबकि पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह लकड़ी उसने रायपुर स्थित (Case against Indian oil employee) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के एलपीजी प्लांट से लोड की है.

उसने बताया कि यह लकड़ी प्लांट की डीजीएम निसार अहमद ने दिलबर, अविक और सतनाम से कटवा कर उसकी गाड़ी में लोड करवाई हैं. मामले की तस्दीक के लिए वन विभाग की टीम चालक और लकड़ी समेत इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के रायपुर सहोड़ा स्थित एलपीजी प्लांट में जा पहुंची. जहां टीम ने शीशम के आठ, कीकर और पहाड़ी कीकर के 2-2 पेड़ कटे पाए.

वन विभाग की टीम ने जब प्लांट के डीजीएम निसार अहमद से इन 12 पेड़ों को कटवाने के संबंध में अपने उच्च अधिकारियों या वन विभाग के अधिकारियों की अनुमति दिखाने को कहा, तो वह कुछ भी प्रस्तुत नहीं कर सका. पुलिस को दी शिकायत में वन विभाग के अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि डीजीएम निसार अहमद ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर इन पेड़ों को कटवा कर चोरी से बेचने का काम किया है.

वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 41 और 42 तथा आईपीसी की धारा 379 के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Children Science Congress Una: नन्हे वैज्ञानिक दिखाएंगे प्रतिभा का जलवा

ऊना: ऊना जिले के रायपुर सहोड़ा स्थित एलपीजी गैस प्लांट के अंदर से सरकारी भूमि पर पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया है. पुलिस ने वन विभाग के रेंज ऑफिसर की शिकायत के (Indian Oil LPG Plant UNA) आधार पर इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के एलपीजी प्लांट के डीजीएम समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच (Illegal cutting of trees in UNA) शुरू कर दी है.

पुलिस को दी जानकारी में वन विभाग के रेंज ऑफिसर संजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने ही विभाग के बनगढ़ बीट के फॉरेस्ट गार्ड मनजीत सिंह और बहडाला बीट के फॉरेस्ट गार्ड करणवीर सिंह के (Forest department action) साथ क्षेत्र के छतरपुर ढाडा चौक में नाकेबंदी की थी. इसी दौरान पिकअप गाड़ी नंबर एचपी 72बी 7516 उस ओर आई और गाड़ी में शीशम, कीकर और पहाड़ी कीकर के कई मोछे और बालन लदा (Illegal wood logs seized in UNA) पाया गया.

उन्होंने बताया कि गाड़ी में सिर्फ चालक ही मौजूद था, जिसने पूछताछ पर अपना पता अरशत दीन, पुत्र मंगत दीन, निवासी नंगल कलां बताया है. वन विभाग की टीम ने जब चालक से लकड़ी के संबंध में दस्तावेज दिखाने को कहा, तो वह कुछ भी प्रस्तुत नहीं कर सका. जबकि पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह लकड़ी उसने रायपुर स्थित (Case against Indian oil employee) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के एलपीजी प्लांट से लोड की है.

उसने बताया कि यह लकड़ी प्लांट की डीजीएम निसार अहमद ने दिलबर, अविक और सतनाम से कटवा कर उसकी गाड़ी में लोड करवाई हैं. मामले की तस्दीक के लिए वन विभाग की टीम चालक और लकड़ी समेत इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के रायपुर सहोड़ा स्थित एलपीजी प्लांट में जा पहुंची. जहां टीम ने शीशम के आठ, कीकर और पहाड़ी कीकर के 2-2 पेड़ कटे पाए.

वन विभाग की टीम ने जब प्लांट के डीजीएम निसार अहमद से इन 12 पेड़ों को कटवाने के संबंध में अपने उच्च अधिकारियों या वन विभाग के अधिकारियों की अनुमति दिखाने को कहा, तो वह कुछ भी प्रस्तुत नहीं कर सका. पुलिस को दी शिकायत में वन विभाग के अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि डीजीएम निसार अहमद ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर इन पेड़ों को कटवा कर चोरी से बेचने का काम किया है.

वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 41 और 42 तथा आईपीसी की धारा 379 के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Children Science Congress Una: नन्हे वैज्ञानिक दिखाएंगे प्रतिभा का जलवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.