ETV Bharat / city

ऊना में डॉक्टर ने 45 डिग्री तापमान में उगाया सेब, किसानों और बागवानों में जागी उम्मीद की किरण - Una

ऊना के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. चमन सिंह कड़ी मेहनत व देखभाल करने से तीन सेब के पौधे कामयाब हुए. जो आज सेब की भरपूर फसल से लदे हुए देखे जा सकते हैं. सेब की फसल देखकर इलाके के किसान व बागवान हैरान हैं.

Eye specialist growing apples in warm climates una
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Jun 18, 2019, 6:30 PM IST

ऊना: कहते हैं कि दिल में कुछ करने का जज्बा हो, तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता. जी हां, ऐसा कुछ कर दिखाया है जिला ऊना के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर चमन सिंह ने. उन्होंने अपने किसानी व बागवानी के शौक के चलते ऊना जैसे गर्म इलाकों में सेब उगाया है. 45 डिग्री तापमान वाले इलाके में सेब की फसल उगाकर जिले के बागवानों के लिए मिसाल पेश की है.

डॉ. चमन पेशे से नेत्र विशेषज्ञ हैं. अपनी व्यस्तता के बावजूद भी उन्होंने सेब के पौधों की देखभाल के लिए समय निकाला. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि वे चार साल पहले जिला बिलासपुर से कुछ सेब के पौधे खरीद कर लाये थे. जिन्हें अपने रक्कड़ स्थित फार्म हाउस में लगाया. कड़ी मेहनत व देखभाल करने से तीन सेब के पौधे कामयाब हुए. जो आज सेब की भरपूर फसल से लदे हुए देखे जा सकते हैं.

वीडियो.

डॉ. चमन को किसानी व बागवानी का शौक
ऊना में उगी सेब की फसल को देखकर किसान व बागवान हैरान हैं, लेकिन उनमें भी इस तरह की फसलें उगाने की उम्मीद की किरण जागी है. डॉ. चमन ने अपने फार्म हाउस में सेब के अलावा लीची, संतरे, आम, अमरुद, आंवले, बबूगोशा, व अन्य कई पौधे लगाए हैं. जो कुछ समय बाद फल देने के लिए देने लगेंगे. डॉ. चमन का बेटा आईएएस अफसर है, और वो भी छुट्टी के दिन फार्म हाउस पर आकर अपने पिता के साथ किसानी और बागवानी में मदद करते हैं.

नौकरी के लिए भटक रहे युवाओं के लिए सीख
वहीं, डॉ. चमन ने कहा कि जो युवा नौकरी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. अगर वे किसानी व बागवानी में अपनी रुचि पैदा करें, तो अच्छी आमदनी कमा सकते हैं. जिससे वह अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकते हैं. किसानी व बागवानी से मुंह मोड़ रहे से किसानों को भी संदेश देते हुए कहा कि वह खेती-बाड़ी करना न छोड़ें. वे अपनी जमीन पर फल देने वाले पौधों को लगाएं. जिससे उन्हें आमदनी के साथ-साथ, पर्यावरण को भी लाभ पहुंचेगा.

ऊना: कहते हैं कि दिल में कुछ करने का जज्बा हो, तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता. जी हां, ऐसा कुछ कर दिखाया है जिला ऊना के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर चमन सिंह ने. उन्होंने अपने किसानी व बागवानी के शौक के चलते ऊना जैसे गर्म इलाकों में सेब उगाया है. 45 डिग्री तापमान वाले इलाके में सेब की फसल उगाकर जिले के बागवानों के लिए मिसाल पेश की है.

डॉ. चमन पेशे से नेत्र विशेषज्ञ हैं. अपनी व्यस्तता के बावजूद भी उन्होंने सेब के पौधों की देखभाल के लिए समय निकाला. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि वे चार साल पहले जिला बिलासपुर से कुछ सेब के पौधे खरीद कर लाये थे. जिन्हें अपने रक्कड़ स्थित फार्म हाउस में लगाया. कड़ी मेहनत व देखभाल करने से तीन सेब के पौधे कामयाब हुए. जो आज सेब की भरपूर फसल से लदे हुए देखे जा सकते हैं.

वीडियो.

डॉ. चमन को किसानी व बागवानी का शौक
ऊना में उगी सेब की फसल को देखकर किसान व बागवान हैरान हैं, लेकिन उनमें भी इस तरह की फसलें उगाने की उम्मीद की किरण जागी है. डॉ. चमन ने अपने फार्म हाउस में सेब के अलावा लीची, संतरे, आम, अमरुद, आंवले, बबूगोशा, व अन्य कई पौधे लगाए हैं. जो कुछ समय बाद फल देने के लिए देने लगेंगे. डॉ. चमन का बेटा आईएएस अफसर है, और वो भी छुट्टी के दिन फार्म हाउस पर आकर अपने पिता के साथ किसानी और बागवानी में मदद करते हैं.

नौकरी के लिए भटक रहे युवाओं के लिए सीख
वहीं, डॉ. चमन ने कहा कि जो युवा नौकरी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. अगर वे किसानी व बागवानी में अपनी रुचि पैदा करें, तो अच्छी आमदनी कमा सकते हैं. जिससे वह अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकते हैं. किसानी व बागवानी से मुंह मोड़ रहे से किसानों को भी संदेश देते हुए कहा कि वह खेती-बाड़ी करना न छोड़ें. वे अपनी जमीन पर फल देने वाले पौधों को लगाएं. जिससे उन्हें आमदनी के साथ-साथ, पर्यावरण को भी लाभ पहुंचेगा.

Intro:बागवानों पर भारी आंखों का विशेषज्ञ, ऊना के 45 डिग्री तापमान में सेब की फसल उगाकर पेश की मिसाल , तीन पेड़ों ने चार साल बाद दिये भरपूर फल, ऊना में उगे सेब देख किसानों व बागवानों में जागी उम्मीद की किरण।


Body:कहते है कि दिल में कुछ करने का जज्बा हो , तो कोई भी काम मुश्किल नही होता। जी हां ऐसा कुछ कर दिखाया है जिला ऊना के आंखों के डॉक्टर चमन सिंह ने। डॉक्टर चमन सिंह को बचपन से ही किसानी व बागवानी करने का शौक रहा है। इसी शौक के चलते जहां जिला ऊना में तापमान 45 डिग्री के पार होता है, जिससे अन्य फसलें जल जाती है । वहीं डॉक्टर चमन सिंह ने इतने अधिक तापमान में सेब की फसल उगा कर मिसाल पेश की है।

डॉक्टर चमन पेशे से आंखों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं। अपनी व्यस्तता होने के बाबजूद भी इन्होंने सेब के पौधों की देखभाल के लिए समय निकाला।

बता दें कि चार साल पहले डॉक्टर चमन ने जिला बिलासपुर से कुछ सेब के पौधे खरीद कर लाये थे। जिन्हें अपने रक्कड़ स्थित फार्म हाउस में लगाया।कड़ी मेहनत व देखभाल करने से तीन सेब के पौधे कामयाब हुए। जो आज सेब की भरपूर फसल से लदे हुए देखे जा सकते हैं। ऊना में उगी सेब की फसल को देखकर किसान व बागवान हैरान है। लेकिन उनमें भी इस तरह की फसलें उगाने की उम्मीद की किरण जागी है। डॉक्टर चमन ने अपने फार्म हाउस में सेब के इलावा लीची,संतरे, आम, अमरुद, आँबले, बबूगोशा, व अन्य कई पौधे लगाए हैं। जो कुछ समय बाद फल देने के लिए देने लगेंगे। डॉक्टर चमन का बेटा आईएएस अफसर है, और वो भी छुट्टी के दिन फार्म हाउस अपने पिता के साथ किसानी और बागवानी में मदद करते हैं।
वहीं डॉक्टर चमन ने कहा कि जो युवा नॉकरी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। अगर वे किसानी व बागवानी में अपनी रुचि पैदा करें, तो अच्छी आमदनी कमा सकते है । जिससे वह अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकते हैं।

वहीं किसानी व बागवानी से मुंह मोड़ रहे से किसानों को भी संदेश देते हुए कहा कि वह खेतीबाड़ी करना न छोड़ें। वे अपनी जमीन पर फल देने वाले पौधों को लगाएं । जिससे उन्हें आमदनी के साथ- साथ, पर्यावरण को भी लाभ पहुंचेगा।

बाइट-- डॉक्टर चमन सिंह चौहान

FEEDFILE-- APPLE -2


Conclusion:
Last Updated : Jun 18, 2019, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.