ऊना: कहते हैं कि दिल में कुछ करने का जज्बा हो, तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता. जी हां, ऐसा कुछ कर दिखाया है जिला ऊना के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर चमन सिंह ने. उन्होंने अपने किसानी व बागवानी के शौक के चलते ऊना जैसे गर्म इलाकों में सेब उगाया है. 45 डिग्री तापमान वाले इलाके में सेब की फसल उगाकर जिले के बागवानों के लिए मिसाल पेश की है.
डॉ. चमन पेशे से नेत्र विशेषज्ञ हैं. अपनी व्यस्तता के बावजूद भी उन्होंने सेब के पौधों की देखभाल के लिए समय निकाला. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि वे चार साल पहले जिला बिलासपुर से कुछ सेब के पौधे खरीद कर लाये थे. जिन्हें अपने रक्कड़ स्थित फार्म हाउस में लगाया. कड़ी मेहनत व देखभाल करने से तीन सेब के पौधे कामयाब हुए. जो आज सेब की भरपूर फसल से लदे हुए देखे जा सकते हैं.
डॉ. चमन को किसानी व बागवानी का शौक
ऊना में उगी सेब की फसल को देखकर किसान व बागवान हैरान हैं, लेकिन उनमें भी इस तरह की फसलें उगाने की उम्मीद की किरण जागी है. डॉ. चमन ने अपने फार्म हाउस में सेब के अलावा लीची, संतरे, आम, अमरुद, आंवले, बबूगोशा, व अन्य कई पौधे लगाए हैं. जो कुछ समय बाद फल देने के लिए देने लगेंगे. डॉ. चमन का बेटा आईएएस अफसर है, और वो भी छुट्टी के दिन फार्म हाउस पर आकर अपने पिता के साथ किसानी और बागवानी में मदद करते हैं.
नौकरी के लिए भटक रहे युवाओं के लिए सीख
वहीं, डॉ. चमन ने कहा कि जो युवा नौकरी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. अगर वे किसानी व बागवानी में अपनी रुचि पैदा करें, तो अच्छी आमदनी कमा सकते हैं. जिससे वह अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकते हैं. किसानी व बागवानी से मुंह मोड़ रहे से किसानों को भी संदेश देते हुए कहा कि वह खेती-बाड़ी करना न छोड़ें. वे अपनी जमीन पर फल देने वाले पौधों को लगाएं. जिससे उन्हें आमदनी के साथ-साथ, पर्यावरण को भी लाभ पहुंचेगा.