ऊना: जिला ऊना भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा वीरवार को जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों ने लोक संस्कृति के तहत (cultural program organized in Una) लोक संगीत और लोक नृत्य के क्षेत्र में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया. आधुनिक युग में विलुप्त हो रही लोक संस्कृति को बचाए रखने के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी नीलम चंदेल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर विलुप्त होती लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए विभिन्न विधाओं में पारंगत कलाकारों को मंच पर प्रदर्शन का अवसर भी प्रदान किया गया. जिला भाषा अधिकारी नीलम चंदेल का कहना है कि विलुप्त हो रही लोक संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ कलाकारों को प्रोत्साहन देना विभाग का प्रमुख उद्देश्य रहता है.
उन्होंने कहा कि भाषा विभाग लगातार लोक कलाकारों के संपर्क में रहता है और समय-समय पर उन्हें उचित मंच प्रदान करते हुए न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका देता है अपितु हिमाचल प्रदेश की लोक सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए भी समुचित प्रयास किए जाते हैं. इसी के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों से लोक संगीत से संबंधित कलाकारों को अवसर प्रदान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: मंडी में प्राइवेट बस चालकों की लापरवाही आई सामने, हो सकता था बड़ा हादसा