ETV Bharat / city

26 नए कोरोना मामले आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट, 25 संक्रमितों की नहीं है कोई ट्रेवल हिस्ट्री - himachal news

ऊना में सोमवार रात में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री न होने के कारण जिला प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है.

DC Una
डीसी ऊना संदीप कुमार
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 7:50 PM IST

ऊना: देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. जिला ऊना में सोमवार रात में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं. इन कोरोना संक्रमितों में 25 लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है बल्कि दिल्ली से आए कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए हैं. इन लोगों ने क्वारंटाइन नियमों का पालन नहीं किया है.

वहीं, कोरोना संक्रमितों में एक ही परिवार के 16 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. कोरोना संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री न होने के कारण जिला प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है. जिला प्रशासन ने इन मामलों को लेकर आपातकालीन बैठक बुलाई है और सभी की कॉनटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है. डीसी ऊना संदीप कुमार ने मामले की पुष्टि कर बताया कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का काम पूरा होने के बाद जिला प्रशासन इस गांव में पूर्णता लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रहा है.

वीडियो

डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि लॉकडाउन लगाने से कम्युनिटी स्प्रेड होने से रोका जा सकेगा. वहीं, डीसी ने लोगों से लॉकडाउन के नियमों की पालना करने की भी अपील की है. बता दें कि जिला ऊना में कोरोना के कुल 243 मामले हो गए हैं. इसमें से कोरोना के 83 एक्टिव केस हैं. वहीं, 160 लोग स्वस्थ हो गए हैं.

ये भी पढ़ेंः जयंती विशेष: मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद रोडवेज की बस से गांव गए थे परमार, खाते में थे महज 563 रुपये

ये भी पढ़ें- राज्यस्तरीय शिक्षक अवार्ड के लिए शिक्षकों की होगी छंटनी, विभाग ने किया कमेटी का गठन

ऊना: देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. जिला ऊना में सोमवार रात में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं. इन कोरोना संक्रमितों में 25 लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है बल्कि दिल्ली से आए कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए हैं. इन लोगों ने क्वारंटाइन नियमों का पालन नहीं किया है.

वहीं, कोरोना संक्रमितों में एक ही परिवार के 16 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. कोरोना संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री न होने के कारण जिला प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है. जिला प्रशासन ने इन मामलों को लेकर आपातकालीन बैठक बुलाई है और सभी की कॉनटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है. डीसी ऊना संदीप कुमार ने मामले की पुष्टि कर बताया कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का काम पूरा होने के बाद जिला प्रशासन इस गांव में पूर्णता लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रहा है.

वीडियो

डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि लॉकडाउन लगाने से कम्युनिटी स्प्रेड होने से रोका जा सकेगा. वहीं, डीसी ने लोगों से लॉकडाउन के नियमों की पालना करने की भी अपील की है. बता दें कि जिला ऊना में कोरोना के कुल 243 मामले हो गए हैं. इसमें से कोरोना के 83 एक्टिव केस हैं. वहीं, 160 लोग स्वस्थ हो गए हैं.

ये भी पढ़ेंः जयंती विशेष: मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद रोडवेज की बस से गांव गए थे परमार, खाते में थे महज 563 रुपये

ये भी पढ़ें- राज्यस्तरीय शिक्षक अवार्ड के लिए शिक्षकों की होगी छंटनी, विभाग ने किया कमेटी का गठन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.