ऊना: पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले (una blast case) में मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. पीजीआई में इलाज के दौरान शुक्रवार दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान यूपी निवासी अस्करी (40 वर्ष) और जाफरी (45 वर्ष) के तौर पर हुई है.
बता दें कि कुछ दिन पहले हरोली के टाहलीवाल स्थित पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद (Una cracker factory blast case) फैक्ट्री में आग लग गई थई. आग की चपेट में आने से 19 वर्षीय युवती समेत 6 महिलाओं की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग झुलस गए. कुछ लोगों को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था.
हरोली के टाहलीवाल स्थित पटाखा फैक्ट्री में धमाके (Una cracker factory blast case) के बाद से हिमाचल सरकार समेत पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. इस मामले में एसआईटी (SIT in Una factory blast case) गठित कर दी गई है. एसआईटी मामले की जांच कर रही है.
वहीं, मामले को लेकर सीटू की जिला इकाई ने जिला मुख्यालय पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. कामगार यूनियन ने अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुई घटना को लेकर प्रशासन और विभागों को जिम्मेदार ठहराया. यूनियन का कहना है कि विभागों की मिलीभगत से ही यह अवैध कारोबार जिला में चलता रहा.