ऊना: जिला मुख्यालय के टक्का रोड स्थित प्राचीन सरोवर में वीरवार दोपहर में एक युवक की लाश तालाब में तैरते हुए मिली. मृतक युवक की पहचान उसकी जेब से मिले कागज के आधार पर उत्तर प्रदेश निवासी धर्मेंद्र के तौर पर हुई है. मृतक के साथ क्या हुआ इसका पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है. इस दिशा में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una ) भेज दिया है. वहीं, इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.
डीएसपी हरोली अनिल पटियाल और सिटी चौकी प्रभारी जगबीर सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचे. डीएसपी अनिल पटियाल (DSP Anil Patial) ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है मृतक के कोई रिश्तेदार मंडी जिले के रिवालसर में रह रहा है उससे संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा, ताकि युवक के बारे में पता चल सके कि वह उत्तर प्रदेश में किस जगह का रहने वाला है. यहां किस लिए आया था.
ये भी पढ़ें: 'पहाड़ की बेटी' ने फतह की पुमोरी पीक, अब धौलागिरी पर्वत पर झंडा गाड़ने की तैयारी, लेकिन आर्थिक तंगी बन रही बाधा
ये भी पढ़ें : परमवीर विक्रम बत्रा की जयंती, करगिल का वो 'शेरशाह', जिसके किस्से आपमें जोश भर देंगे