ऊनाः पंचायत चुनावों के लिए जिला में नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस पर जानकारी देते हुए डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि उम्मीदवारों को कोविड-19 की रिपोर्ट लाना जरूरी नहीं है. उन्होंने कहा कि यह नियम केवल नगर निकाय चुनावों के लिए था.
2 जनवरी तक नामांकन प्रक्रिया
जिला में पंचायत चुनावों के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया चल रही है. 2 जनवरी तक यह प्रक्रिया चलेगी. इसके बाद स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इस पर जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि बहुत से लोगों द्वारा यह सवाल पूछा जा रहा था कि पंचायत चुनावों में उम्मीदवारों को कोविड-19 रिपोर्ट लाना जरूरी है या नहीं. इस पर उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस प्रकार की कोई भी दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं.
कोविड-19 रिपोर्ट लाना आवश्यक नहीं
डीसी ऊना राघव शर्मा ने कहा कि नगर निकाय के चुनावों के लिए यह दिशा-निर्देश जारी हुए थे, जिसके तहत कार्रवाई अमल में लाई गई थी. मौजूदा समय तक राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस प्रकार की कोई भी जानकारी पंचायत चुनाव से संबंधित जारी नहीं हुई है. ऐसे में पंचायत चुनावों के लिए उम्मीदवार बिना कोविड-19 की रिपोर्ट के अपना नामांकन भर सकते हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 2 जनवरी तक पंचायत चुनावों के लिए नामांकन भरा जा सकता है. इसके बाद नामांकन पत्रों की छंटनी होगी और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- इस बार 50वां पूर्ण राज्यत्व दिवस रहेगा खास, PM मोदी दे सकते हैं प्रदेश के नाम संदेश