ऊना: गांधी जयंती पर पूरे देश में 'सिंगल यूज प्लास्टिक' पर प्रतिबंध लगाने से पहले डीसी ऊना संदीप कुमार ने गगरेट बाजार का निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने दुकानदारों को पॉलीथीन का प्रयोग न करने और कपड़े के बैग वितरित किए.
डीसी संदीप कुमार ने बताया कि पॉलीथीन के प्रयोग पर गगरेट बाजार में किसी भी दुकानदार का चालान नहीं काटा गया है. उन्होंने बताया कि सरकार पॉलीथीन पर प्रतिबंध लगाने जा रही है और इसमें सभी को सहयोग देना चाहिए.
डीसी ने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए ही नहीं, बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी घातक है. ऐसे में सभी को प्लास्टिक का त्याग करना चाहिए और सरकार व प्रशासन के साथ सहयोग करना चाहिए.
बता दें कि गगरेट बाजार का निरीक्षण करने के बाद डीसी ऊना संदीप कुमार ने शिवबाड़ी मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया. इसी बीच उन्होंने श्रद्धालुओं को भी कपड़े के बैग बांटे. इसी बीच उनके साथ साथ एडीसी अरिंदम चौधरी, एसडीएम गगेरट विनय मोदी मौजूद रहे.