ETV Bharat / city

New Year Celebration in Una: ऊना में भीड़ बेकाबू, लोग सरेआम उड़ा रहे कोरोना नियमों की धज्जियां - ऊना में कोरोना

जिला ऊना के बाजारों में साल के अंत में लगने वाली सेल के चलते भीड़ बेकाबू हो रही (crowd of people in Una) है. जिला मुख्यालय पर प्रशासन की नाक के तले कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ रही है. वहीं (DC una on people crowd) बाजारों में उमड़ी भीड़ का ठीकरा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बाहर से आने वाले कारोबारियों के सिर फोड़ डाला.

crowd of people in Una
ऊना में लोगों की बेकाबू भीड़
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 5:06 PM IST

ऊना: जिला ऊना मुख्यालय के बाजारों में साल के अंत में लगने वाली सेल के चलते भीड़ बेकाबू हो रही (crowd of people in Una) है. जिला मुख्यालय पर प्रशासन की नाक के तले कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं. हालात ऐसे हैं कि न तो यहां सोशल डिस्टेंसिंग के मानक का कोई पालन किया जा रहा है और न ही कोई मास्क पहन रहा है. कैमरा को देखकर ही दुकानदार अपने मुंह ढकते नजर (New Year Celebration in Una) आते हैं.

जिला मुख्यालय में उमड़ी हजारों लोगों की भीड़ को देखकर अनायास ही वैश्विक महामारी कोविड-19 का ध्यान अपने आप आ जाता है. हालांकि बाजार में लगी सेल के कारण बढ़ रही बेकाबू भीड़ पर काबू पाने के लिए डीसी राघव शर्मा ने पुलिस विभाग को भी स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं. जिला प्रशासन ने स्पष्ट आदेश जारी किए हैं कि यदि कोई कोविड-19 के नियनों का पालन नहीं कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए.

स्थानीय बाजारों में लगी सेल के चलते उमड़ी भीड़ तो छोड़िए खुद दुकानदार भी मास्क नहीं पहन रहे हैं. हालांकि प्रदेश में अभी ओमीक्रोन के ज्यादा मामले सामने नहीं आए हैं, लेकिन जिस तरह से कोविड-19 मानकों की अनदेखी की जा रही है, ऐसे में आने वाले समय में संक्रमण का यदि ब्लास्ट यहां पर हो जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी. वहीं, दूसरी तरफ बाजारों में उमड़ी भीड़ का ठीकरा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बाहर से आने वाले कारोबारियों के सिर फोड़ डाला.

व्यापार मंडल शहरी इकाई के अध्यक्ष मोती लाल का कहना है कि जो बाहर से अस्थाई दुकान लगाते हैं उनके कारण यह माहौल बनता है. उन्होंने कहा कि स्थानीय कारोबारी तो कोविड-19 के नियनों का पालन कर रहे हैं, लेकिन अब बाहर से आनेवाले कारोबारी नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. वहीं, जिला मुख्यालय के बाजारों में उमड़ रही भीड़ के चलते स्थानीय लोगों में भी खौफ का माहौल बन रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए. लोगों का कहना है कि बाजार में लगने वाली सेल वर्षों से चली आ रही है, लेकिन जब परिस्थितियां अनुकूल न हों तो कहीं न कहीं इन चीजों पर थोड़ा बहुत अंकुश लगना बेहद जरूरी हो जाता है.

जिला मुख्यालय ऊना के बाजारों में लगी सेल की खरीदारी में उमड़ी बेकाबू भीड़ के मामले पर डीसी राघव (DC una on people crowd) ने कहा कि इस संदर्भ में पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि नियमों की पालना न करने वालों पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि इस तरह की कोताही से परेशानी बढ़ सकती है. डीसी राघव शर्मा ने जिलावासियों से अनुरोध किया है कि वह बाजार जाते समय मास्क अवश्य पहनें. इसके साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग के मानक का जहां तक हो सके पालन किया जाए.
ये भी पढ़ें: Dhanotu Road Accident: धनोटू के समीप टिप्पर और बाइक की जोरदार टक्कर

ऊना: जिला ऊना मुख्यालय के बाजारों में साल के अंत में लगने वाली सेल के चलते भीड़ बेकाबू हो रही (crowd of people in Una) है. जिला मुख्यालय पर प्रशासन की नाक के तले कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं. हालात ऐसे हैं कि न तो यहां सोशल डिस्टेंसिंग के मानक का कोई पालन किया जा रहा है और न ही कोई मास्क पहन रहा है. कैमरा को देखकर ही दुकानदार अपने मुंह ढकते नजर (New Year Celebration in Una) आते हैं.

जिला मुख्यालय में उमड़ी हजारों लोगों की भीड़ को देखकर अनायास ही वैश्विक महामारी कोविड-19 का ध्यान अपने आप आ जाता है. हालांकि बाजार में लगी सेल के कारण बढ़ रही बेकाबू भीड़ पर काबू पाने के लिए डीसी राघव शर्मा ने पुलिस विभाग को भी स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं. जिला प्रशासन ने स्पष्ट आदेश जारी किए हैं कि यदि कोई कोविड-19 के नियनों का पालन नहीं कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए.

स्थानीय बाजारों में लगी सेल के चलते उमड़ी भीड़ तो छोड़िए खुद दुकानदार भी मास्क नहीं पहन रहे हैं. हालांकि प्रदेश में अभी ओमीक्रोन के ज्यादा मामले सामने नहीं आए हैं, लेकिन जिस तरह से कोविड-19 मानकों की अनदेखी की जा रही है, ऐसे में आने वाले समय में संक्रमण का यदि ब्लास्ट यहां पर हो जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी. वहीं, दूसरी तरफ बाजारों में उमड़ी भीड़ का ठीकरा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बाहर से आने वाले कारोबारियों के सिर फोड़ डाला.

व्यापार मंडल शहरी इकाई के अध्यक्ष मोती लाल का कहना है कि जो बाहर से अस्थाई दुकान लगाते हैं उनके कारण यह माहौल बनता है. उन्होंने कहा कि स्थानीय कारोबारी तो कोविड-19 के नियनों का पालन कर रहे हैं, लेकिन अब बाहर से आनेवाले कारोबारी नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. वहीं, जिला मुख्यालय के बाजारों में उमड़ रही भीड़ के चलते स्थानीय लोगों में भी खौफ का माहौल बन रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए. लोगों का कहना है कि बाजार में लगने वाली सेल वर्षों से चली आ रही है, लेकिन जब परिस्थितियां अनुकूल न हों तो कहीं न कहीं इन चीजों पर थोड़ा बहुत अंकुश लगना बेहद जरूरी हो जाता है.

जिला मुख्यालय ऊना के बाजारों में लगी सेल की खरीदारी में उमड़ी बेकाबू भीड़ के मामले पर डीसी राघव (DC una on people crowd) ने कहा कि इस संदर्भ में पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि नियमों की पालना न करने वालों पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि इस तरह की कोताही से परेशानी बढ़ सकती है. डीसी राघव शर्मा ने जिलावासियों से अनुरोध किया है कि वह बाजार जाते समय मास्क अवश्य पहनें. इसके साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग के मानक का जहां तक हो सके पालन किया जाए.
ये भी पढ़ें: Dhanotu Road Accident: धनोटू के समीप टिप्पर और बाइक की जोरदार टक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.