चिंतपूर्णी/ऊना: उपमंडल अंब के तहत काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने थाना अंब में बिजली बोर्ड के जेई के खिलाफ फर्जी बिजली का बिल भेजने की शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि बिजली बोर्ड में जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer in Electricity Board) के पद पर तैनात व्यक्ति ने बोर्ड की असली मुहर लगाकर उसके घर पर 1,03480 रुपए का नकली बिजली बिल भेज दिया.
इसका खुलासा तब हुआ जब पीड़ित व्यक्ति बिजली का बिल लेकर बिजली बोर्ड के दफ्तर (electricity board office) जा पहुंचा और वहां उसे बताया गया कि यह बिल बोर्ड के किसी भी कार्यालय से जारी नहीं किया गया है. जानकारी के मुताबिक काशीपुर निवासी चमन लाल पुत्र हरनाम दास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बिजली बोर्ड के भरवाईं सब डिवीजन के तहत तैनात किए गए कनिष्ठ अभियंता धर्मपाल ने आपसी रंजिश के कारण धोखाधड़ी करते हुए उसके घर पर बिजली के मीटर के साथ छेड़खानी करते हुए करीब 103480 रुपए का बिजली बिल भेज दिया.
चमन लाल का आरोप है कि जब वह इस बिल को लेकर बिजली बोर्ड के दफ्तर जांच के लिए पहुंचा तो वहां उसे कर्मचारियों ने जो कुछ बताया उसे सुनकर वह हैरान रह गया. चमन लाल ने बताया कि कर्मचारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बिल बिजली बोर्ड के दफ्तर से नहीं भेजा गया था. हालांकि इस नकली बिल पर लगाई गई मोहर बिजली बोर्ड की ही असल मोहर बताई गई है.
डीएसपी अंब सृष्टि पांडेय (DSP Amb Srishti Pandey) ने मामले की पुष्टि ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस में चमनलाल की शिकायत के आधार पर बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 465, 467 और 469 के तहत मामला दर्ज कर, आगामी जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: जल्द हल होगा करुणामूलक आश्रितों का मसला, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित होगी कमेटी
ये भी पढ़ें: कुल्लू में विशेष बच्चे तैयार कर रहे 'राखी', जनमानस के लिए बनी मुख्य आकर्षण का केंद्र