ETV Bharat / city

आज से श्रद्धालुओं के लिए चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट बंद, सिर्फ पुजारी ही कर सकेंगे पूजा अर्चना

चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट शुक्रवार से श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए बंद कर दिए गए हैं. मंदिर में सिर्फ पुजारियों को ही रोज की तरह पूजा अर्चना करने की अनुमति होगी. इसके अलावा किसी को भी मंदिर में प्रवेश करने पर रोक रहेगी.

चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट बंद
चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट बंद
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 11:31 AM IST

चिन्तपूर्णी: प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट शुक्रवार से श्रदालुओं के दर्शनों के लिए बंद कर दिए गए हैं. मंदिर में सिर्फ पुजारियों को ही रोज की तरह पूजा अर्चना करने की अनुमति होगी. इसके अलावा किसी को भी मंदिर में प्रवेश करने पर रोक रहेगी.

मंदिर अधिकारी अभिषेक भास्कर ने मंदिर कार्यालय में ये जानकारी दी. उन्होंने पुजारियों को बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और कोरोना संक्रमण ज्यादा न फैले इसलिए मंदिर को बंद करने का निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया है.

वीडियो रिपोर्ट.

आगामी आदेशों तक मन्दिर के कपाट बंद

मंदिर अधिकारी ने बताया कि आगामी आदेशों तक चिंतपूर्णी मन्दिर के कपाट बंद ही रहेंगे. जैसे ही मन्दिरों को खोलने का निर्णय लिया जाएगा उसके बारे सभी को बता दिया जाएगा.

दुकानों को खोलने का समय 9 से 6 बजे तक रहेगा

इसके अलावा शनिवार और रविवार को बाजार पूर्णता बंद रहेंगे. सिर्फ डेली नीड्स की दुकानों को छोड़कर. बाकी दिनों में दुकानों को खोलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा. बता दें कि इससे पहले पिछले साल भी मार्च महीने में कर्फ्यू और लॉकडाउन के चलते मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे. वहीं, पुजारी बारीदार सभा के प्रधान रविन्दर छिंदा ने कहा कि मंदिर के कपाट कुछ समय के लिए सरकार ने बंद किए हैं और सभी श्रदालु माता रानी के लाइव दर्शन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः कालाअंब में SIU टीम ने बरामद की 4.073 किलोग्राम गांजे की खेप

चिन्तपूर्णी: प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट शुक्रवार से श्रदालुओं के दर्शनों के लिए बंद कर दिए गए हैं. मंदिर में सिर्फ पुजारियों को ही रोज की तरह पूजा अर्चना करने की अनुमति होगी. इसके अलावा किसी को भी मंदिर में प्रवेश करने पर रोक रहेगी.

मंदिर अधिकारी अभिषेक भास्कर ने मंदिर कार्यालय में ये जानकारी दी. उन्होंने पुजारियों को बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और कोरोना संक्रमण ज्यादा न फैले इसलिए मंदिर को बंद करने का निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया है.

वीडियो रिपोर्ट.

आगामी आदेशों तक मन्दिर के कपाट बंद

मंदिर अधिकारी ने बताया कि आगामी आदेशों तक चिंतपूर्णी मन्दिर के कपाट बंद ही रहेंगे. जैसे ही मन्दिरों को खोलने का निर्णय लिया जाएगा उसके बारे सभी को बता दिया जाएगा.

दुकानों को खोलने का समय 9 से 6 बजे तक रहेगा

इसके अलावा शनिवार और रविवार को बाजार पूर्णता बंद रहेंगे. सिर्फ डेली नीड्स की दुकानों को छोड़कर. बाकी दिनों में दुकानों को खोलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा. बता दें कि इससे पहले पिछले साल भी मार्च महीने में कर्फ्यू और लॉकडाउन के चलते मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे. वहीं, पुजारी बारीदार सभा के प्रधान रविन्दर छिंदा ने कहा कि मंदिर के कपाट कुछ समय के लिए सरकार ने बंद किए हैं और सभी श्रदालु माता रानी के लाइव दर्शन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः कालाअंब में SIU टीम ने बरामद की 4.073 किलोग्राम गांजे की खेप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.