ETV Bharat / city

ऊना में किया जा रहा मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण, अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

कोविड-19 महामारी को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना करते हुए अभिहित अधिकारियों और बूथ लेवल अधिकारियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने अधिकारियों को कोरोना के नियमों के अनुसार ही सभी प्रकार के कार्य पूरे करने के निर्देश दिए.

revision of voter lists  in Una
मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 2:29 PM IST

ऊना: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऊना विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 16 नवंबर से 15 दिसंबर, 2020 तक प्रत्येक मतदान केंद्र पर किया जाएगा. इसके लिए अभिहित अधिकारियों और बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है.

कोविड-19 महामारी को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना करते हुए अभिहित अधिकारियों और बूथ लेवल अधिकारियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया.

इस प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को मतदाता सूचियों में नये नाम जोड़ने, अपात्र मतदाताओं के नाम हटाने और संशोधन के लिए आक्षेप प्राप्त करने संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिए कि कोरोना काल के चलते इस कार्य को पूरी सावधानी के साथ किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि आगामी समय में होने वाले नगर निकाय और पंचायत चुनावों के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. मतदाता सूचियों की जांच के लिए तय समय तक हर मतदान केंद्र में यह कार्रवाई पूरी की जाएगी जिसके बाद इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने अधिकारियों को कोरोना के नियमों के अनुसार ही सभी प्रकार के कार्य पूरे करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार सहित उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- सुक्खू की जयराम सरकार को सलाह, जल्दबाजी में न बुलाएं शीतकालीन सत्र

ये भी पढ़ें- महंगाई के खिलाफ शिमला में कांग्रेस का प्रदर्शन, धारा-144 तोड़ माल रोड से निकाली रैली

ऊना: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऊना विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 16 नवंबर से 15 दिसंबर, 2020 तक प्रत्येक मतदान केंद्र पर किया जाएगा. इसके लिए अभिहित अधिकारियों और बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है.

कोविड-19 महामारी को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना करते हुए अभिहित अधिकारियों और बूथ लेवल अधिकारियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया.

इस प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को मतदाता सूचियों में नये नाम जोड़ने, अपात्र मतदाताओं के नाम हटाने और संशोधन के लिए आक्षेप प्राप्त करने संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिए कि कोरोना काल के चलते इस कार्य को पूरी सावधानी के साथ किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि आगामी समय में होने वाले नगर निकाय और पंचायत चुनावों के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. मतदाता सूचियों की जांच के लिए तय समय तक हर मतदान केंद्र में यह कार्रवाई पूरी की जाएगी जिसके बाद इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने अधिकारियों को कोरोना के नियमों के अनुसार ही सभी प्रकार के कार्य पूरे करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार सहित उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- सुक्खू की जयराम सरकार को सलाह, जल्दबाजी में न बुलाएं शीतकालीन सत्र

ये भी पढ़ें- महंगाई के खिलाफ शिमला में कांग्रेस का प्रदर्शन, धारा-144 तोड़ माल रोड से निकाली रैली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.