ऊना: देशभर में शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है. वहीं, ऊना में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. 11 अगस्त तक चलने वाले सदस्यता अभियान में भाजपा ने हिमाचल में 5 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है.
इस मौके पर सतपाल सत्ती ने कहा कि तीन साल पहले सदस्यता अभियान में भाजपा ने 13 लाख 41 हजार सदस्य बनाए थे. प्रदेशभर में भाजपा विशेष अभियान चलाकर जनसंपर्क अभियान करेगी और अधिक से अधिक लोगों को भाजपा के साथ जोड़कर पार्टी को मजबूत किया जाएगा.
ये भी पढ़े: आम बजट पर बोले पूर्व CM धूमल, केंद्र सरकार का बजट गांव, गरीब और किसान हितैषी
वहीं, केंद्र सरकार के बजट को कांग्रेस द्वारा दिशाहीन बताने पर सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व खुद दिशाहीन हो चुका है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने तो बजट पर बोलने से ही इनकार कर दिया है.
सत्ती ने कहा कि कांग्रेस भाजपा सरकार के पिछले बजटों को भी दिशाहीन ही बताती थी लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव ने कांग्रेस को बता दिया है कि जनता पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है और जनता मोदी सरकार की नीतियों और कार्यों से खुश है.