ऊना: शुक्रवार को चिंतपूर्णी सदन भवन (Chintpurni Sadan Building) के साथ भरवाईं और मोईन गांव को जाने वाले रास्ते पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है. दरअसल बीते दिन गुरुवार को चिंतपूर्णी सदन भवन में ऊना डीसी राघव शर्मा (Una DC Raghav Sharma) द्वारा बुलाई गई मीटिंग में डीएसपी सृष्टि पांडे ने इस मुद्दे को उठाया था.
डीएसपी सृष्टि पांडे का कहना था कि श्रावण अष्टमी मेले (Shravan Ashtami Fair) के मद्देनजर इस रास्ते को ठीक करवाना अति आवश्यक है. इस रास्ते से चिंतपूर्णी आने वाले ट्रैफिक (Traffic) को वनवे करके वापस भेजा जाएगा. रास्ते की दशा काफी खराब है. सृष्टि पांडे ने कहा कि दोपहिया वाहन चालकों (two wheeler drivers) को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और इस रास्ते में कोई भी अनहोनी घटना घट सकती है.
वहीं, डीसी ऊना राघव शर्मा द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग (Public Works Department) को सख्ती के साथ निर्देश जारी करने के बाद काम शुरू हो गया. काम शुरू होने पर गंगोट पंचायत की प्रधान ऐश्वर्या शर्मा, पूर्व प्रधान राकेश समनोल, राजेश पराशर, मदनलाल, अनिल शर्मा ,अमन शर्मा आदि ने डीसी ऊना राघव शर्मा का धन्यवाद किया है. वहीं, एन एस कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कुलकर्णी ने बताया कि सड़क के इस हिस्से के काम को 2 दिन के भीतर पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढे़ं- महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस का विधानसभा के बाहर हल्ला बोल, केंद्र और प्रदेश की सरकार पर लगाए ये आरोप
ये भी पढ़ें- हिमाचल में फिर पांव पसारने लगा कोरोना, कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश