ETV Bharat / city

आखिर क्यों एक शख्स हाथ में मरा मुर्गा लेकर पहुंचा डीसी कार्यालय, हैरान करने वाला है मामला - ऊना डीसी ऑफिस में मरा मुर्गा

ऊना मिनी सचिवालय में उस समय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई जब एक व्यक्ति अपने हाथों में एक मरा हुआ मुर्गा लेकर रोता हुआ प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाने पहुंचा. व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसके मुर्गे (accused of killing a chicken) को मार दिया है.

Person reached DC office with dead cock
मरे हुए मुर्गे को हाथ में लिए डीसी कार्यालय पहुंचा व्यक्ति.
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 7:46 PM IST

Updated : Mar 12, 2022, 12:50 PM IST

ऊना: मिनी सचिवालय ऊना में शुक्रवार दोपहर बाद एक प्रवासी व्यक्ति मरा हुआ मुर्गा लेकर पहुंच गया और पड़ोसी युवक पर मुर्गे को मारने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई. मरा हुआ मुर्गा लेकर पहुंचे शख्स को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. काफी देर तक हंगामा होता देख जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद सिटी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फरियादी को अपने साथ ले गई. बताया जा रहा है कि फरियादी शराब के नशे में भी था.


जानकारी के मुताबिक उक्त व्यक्ति का नाम राजेश राय है और वह बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है. राजेश पिछले काफी समय से ऊना मुख्यालय के साथ लगते बसाल में रह रहा है. शुक्रवार दोपहर राजेश हाथ में एक मरा हुआ मुर्गा लेकर मिनी सचिवालय पहुंच (Person reached DC office with dead cock) गया. जहां रोता हुआ वह पहले कोर्ट में घुस गया, जहां से उसे अधिवक्ताओं ने बाहर जाने के लिए कहा. जिसके बाद राजेश मिनी सचिवालय के बाहर मृत मुर्गा रखकर खुद भी वहीं बैठ गया. इस दौरान वह रोते-रोते कहने लगा कि मेरी फोटो खींचकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेज दो. इस दौरान राजेश को रोता देख और उसके सामने मृत मुर्गा देखकर काफी लोग वहां इकट्ठे हो गए.

मरे हुए मुर्गे को हाथ में लिए डीसी कार्यालय पहुंचा व्यक्ति

राजेश का आरोप है कि पड़ोस के ही एक युवक ने जहरीला पदार्थ देकर तीन मुर्गों को (accused of killing a chicken) मार दिया था. चौथा मुर्गा बचा था, उसे भी मौत के घाट उतार दिया है. ऐसे में उसने मांग करते हुए कहा कि ऊना प्रशासन युवक पर कार्रवाई करे. काफी देर तक राजेश मिनी सचिवालय के बाहर बैठा रहा. सूचना मिलने के बाद सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और राजेश को अपने साथ ले गई, जहां पर अगामी कार्रवाई पुलिस (crime news in una) द्वारा की जा रही है.

ये भी पढ़ें : हिमाचल निजी बस ऑपरेटर संघ की नई कार्यकारिणी का गठन, रघुविंद्रा सिंह बने प्रदेशाध्यक्ष

ऊना: मिनी सचिवालय ऊना में शुक्रवार दोपहर बाद एक प्रवासी व्यक्ति मरा हुआ मुर्गा लेकर पहुंच गया और पड़ोसी युवक पर मुर्गे को मारने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई. मरा हुआ मुर्गा लेकर पहुंचे शख्स को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. काफी देर तक हंगामा होता देख जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद सिटी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फरियादी को अपने साथ ले गई. बताया जा रहा है कि फरियादी शराब के नशे में भी था.


जानकारी के मुताबिक उक्त व्यक्ति का नाम राजेश राय है और वह बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है. राजेश पिछले काफी समय से ऊना मुख्यालय के साथ लगते बसाल में रह रहा है. शुक्रवार दोपहर राजेश हाथ में एक मरा हुआ मुर्गा लेकर मिनी सचिवालय पहुंच (Person reached DC office with dead cock) गया. जहां रोता हुआ वह पहले कोर्ट में घुस गया, जहां से उसे अधिवक्ताओं ने बाहर जाने के लिए कहा. जिसके बाद राजेश मिनी सचिवालय के बाहर मृत मुर्गा रखकर खुद भी वहीं बैठ गया. इस दौरान वह रोते-रोते कहने लगा कि मेरी फोटो खींचकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेज दो. इस दौरान राजेश को रोता देख और उसके सामने मृत मुर्गा देखकर काफी लोग वहां इकट्ठे हो गए.

मरे हुए मुर्गे को हाथ में लिए डीसी कार्यालय पहुंचा व्यक्ति

राजेश का आरोप है कि पड़ोस के ही एक युवक ने जहरीला पदार्थ देकर तीन मुर्गों को (accused of killing a chicken) मार दिया था. चौथा मुर्गा बचा था, उसे भी मौत के घाट उतार दिया है. ऐसे में उसने मांग करते हुए कहा कि ऊना प्रशासन युवक पर कार्रवाई करे. काफी देर तक राजेश मिनी सचिवालय के बाहर बैठा रहा. सूचना मिलने के बाद सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और राजेश को अपने साथ ले गई, जहां पर अगामी कार्रवाई पुलिस (crime news in una) द्वारा की जा रही है.

ये भी पढ़ें : हिमाचल निजी बस ऑपरेटर संघ की नई कार्यकारिणी का गठन, रघुविंद्रा सिंह बने प्रदेशाध्यक्ष

Last Updated : Mar 12, 2022, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.