ऊना: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि जिला ऊना में 21 फरवरी 2019 तक कुल 3,99,219 सामान्य मतदाता पंजीकृत हो चुके हैं. जिनमें 2,02,829 पुरूष और 1,96,390 महिला मतदाता शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि 01 जनवरी 2019 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं का मतदाता सूची में पंजीकरण किया जा रहा है तथा ऐसे पात्र युवा अपने एसडीएम कार्यालय में जाकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदान से वंचित न रह सके.
उपायुक्त ने जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता पंजीकरण संख्या की जानकारी देते हुए बताया कि 41- चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र (आरक्षित) में कुल 78,297 पंजीकृत मतदाताओं में से 40,0075 पुरूष और 38,222 महिला मतदाता शामिल हैं.
इसी तरह जहां 42-गगरेट विधानसभा क्षेत्र में कुल 77,484 मतदाताओं में से 39,187 पुरूष व 38,297 महिला मतदाता हैं, जबकि 43-हरोली विधानसभा क्षेत्र में 82,165 मतदाता पंजीकृत हो चुके हैं. जिनमें 41,885 पुरूष व 40,280 महिला मतदाताओं की संख्या शामिल है.
इसके अलावा 44-ऊना विधानसभा क्षेत्र में अब तक कुल 81,052 मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो चुका है. जिसमें 41,251 पुरूष व 39, 801 महिला मतदाता शामिल हैं, इसी तरह 45-कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 80, 221 मतदाता पंजीकृत हो चुके हैं. जिनमें 40, 431 पुरूष व 39,790 महिला मतदाताओं की संख्या शामिल हैं.
उपायुक्त ने कहा कि जो मतदाता अपने व अपने परिवार के किसी भी सदस्य का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने की पुष्टि करना चाहते हैं तो वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की गई वोटर हेल्पलाइन एप्प को डाउनलोड कर आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1950 से भी मतदान संबंधी तमाम जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने सभी मतदाताओं से आगामी 19 मई को बढ़-चढ़कर लोकसभा चुनाव में मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया.