सोलन/किन्नौर: पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर सोलन और किन्नौर में (Demonstration in Solan and Kinnaur) युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन (OLICE RECRUITMENT PAPER LEAK CASE) किया. सोलन में जहां युवा कांग्रेस ने न्यू बस स्टैंड से लेकर न्यू डीसी ऑफिस तक प्रदेश सरकार की शव यात्रा निकाली वहीं, किन्नौर में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी की अगुवाई में विरोध किया गया.
सोलन में पुतले फूंके गए: सोलन में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सीए जयराम और डीजीपी संजय कुंडू का पुतला फूंका. युवा कांग्रेस जिला अधक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि लगातार युवा कांग्रेस मांग कर रही कि पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में डीजीपी संजय कुंडू का इस्तीफा लिया जाए, लेकिन सरकार इसकी तरफ ध्यान नहीं दे रही. ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार भी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर अपनी सरकार को घेर चुके ,लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही.
किन्नौर में निगम भंडारी अनशन पर बैठे: वहीं, किन्नौर में युवा कांग्रेस का क्रमिक अनशन 10 वें दिन भी जारी रहा. हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी भी क्रमिक अनशन पर बैठे. निगम भंडारी ने कहा कि भाजपा सरकार के करीब साढ़े चार वर्ष के कार्य काल के दौरान सिर्फ प्रदेश के युवाओं के साथ छल कपट किया गया. उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश में आंदोलन को और तेज किया जाएगा. पेपर लीक मामले के दंश झेल रहे युवाओं को लेकर प्रदेश सचिवालय,प्रदेश पुलिस डीजीपी कार्यालय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आवास का घेराव करने से परहेज नहीं किया जाएगा.