ETV Bharat / city

कंडाघाट में भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट, मां को किया जख्मी, आरोपी गिरफ्तार - assault in Kandaghat

कंडाघाट में एक युवक के मां और बहन से मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना में युवक की बहन की मौत हो गई जबकि मां गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज आईजीएमसी शिमला में चल रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

young man assault with sister and mother in solan
फोटो.
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 1:12 PM IST

सोलन: जिले के कंडाघाट में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बीती देर रात गांव बडायवला डाकघर अंजी ब्राह्मना में एक किराए के कमरे में रहने वाले युवक ने अपनी मां और बहन से मारपीट की. कमरे से चीख पुकार की आवाजें सुनकर पड़ोसियों ने इसकी सूचना कंडाघाट पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, तो पाया कि मां-बेटी दोनों गंभीर हालत में फर्श पर पड़े हुए हैं. एम्बुलेंस के माध्यम से मां-बेटी दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने बेटी को मृत घोषित कर दिया. मां की गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी रेफर कर दिया.

कमरे से चीखने की आ रही थी आवाजें

एसपी अभिषेक यादव ने मौके का जायजा लिया और जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को फोन द्वारा देर रात सूचना मिली कि गांव बडायवला में किराए पर रह रहे संजू के कमरे से चीखने की आवाजें आ रही है. संजू का बेटा विकास (23) अपनी मां तुलसी और बहन सरिता (15) से मारपीट कर रहा है. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. विकास की मां तुलसी और बहन सरिता फर्श पर अर्धनग्न अवस्था में खून से लथपथ पड़ी थीं.

आरोपी से पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को सीएचसी शोघी ले गए जहां डॉक्टरों ने सरिता को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि विकास पुत्र संजीव नेपाली ने अपनी मां और बहन पर प्राणघातक हमला करके सरिता की हत्या कर दी है और तुलसी को जान से मारने का प्रयास किया है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि विकास तुलसी के पहले पति का बेटा है, पुलिस ने विकास को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: 3 साल में महिलाओं से छेड़छाड़ के सबसे अधिक मामले मंडी में, लाहौल में रेप का एक भी केस नहीं

सोलन: जिले के कंडाघाट में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बीती देर रात गांव बडायवला डाकघर अंजी ब्राह्मना में एक किराए के कमरे में रहने वाले युवक ने अपनी मां और बहन से मारपीट की. कमरे से चीख पुकार की आवाजें सुनकर पड़ोसियों ने इसकी सूचना कंडाघाट पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, तो पाया कि मां-बेटी दोनों गंभीर हालत में फर्श पर पड़े हुए हैं. एम्बुलेंस के माध्यम से मां-बेटी दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने बेटी को मृत घोषित कर दिया. मां की गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी रेफर कर दिया.

कमरे से चीखने की आ रही थी आवाजें

एसपी अभिषेक यादव ने मौके का जायजा लिया और जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को फोन द्वारा देर रात सूचना मिली कि गांव बडायवला में किराए पर रह रहे संजू के कमरे से चीखने की आवाजें आ रही है. संजू का बेटा विकास (23) अपनी मां तुलसी और बहन सरिता (15) से मारपीट कर रहा है. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. विकास की मां तुलसी और बहन सरिता फर्श पर अर्धनग्न अवस्था में खून से लथपथ पड़ी थीं.

आरोपी से पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को सीएचसी शोघी ले गए जहां डॉक्टरों ने सरिता को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि विकास पुत्र संजीव नेपाली ने अपनी मां और बहन पर प्राणघातक हमला करके सरिता की हत्या कर दी है और तुलसी को जान से मारने का प्रयास किया है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि विकास तुलसी के पहले पति का बेटा है, पुलिस ने विकास को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: 3 साल में महिलाओं से छेड़छाड़ के सबसे अधिक मामले मंडी में, लाहौल में रेप का एक भी केस नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.