सोलन: महिला एवं बाल विकास विभाग सोलन द्वारा आयोजित किए जा रहे पोषण पखवाड़े के अन्तर्गत पोषण के सम्बन्ध में ‘आयुष फाॅर वेल बींग’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की
महिला एवं बाल विकास के लिए आयोजित कार्यशाला
उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए डॉ. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि जीवन में आयुर्वेद सिद्धांतों को अपनाकर स्वस्थ जीवन जीने के विषय में सारगर्भित जानकारी प्रदान की. उन्होंने उचित खान-पान के बारे में भी जानकारी प्रदान की. कार्यशाला में डाॅ. आशा मधानिया, डाॅ. जयपाल ने भी विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने घरेलू तरीके से प्राथमिक उपचार तथा बच्चों के लिए स्थानीय पौष्टिक व्यंजनों के बारे में जानकारी प्रदान की. उन्होंने शीतल पेय के दुष्प्रभावों के बारे में सभी को अवगत करवाया.
स्थानीय पौष्टिक आहार व्यंजनों की प्रदर्शनी
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र तेगटा ने सभी प्रतिभागियों को पोषण पखवाड़े से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की. उन्होंने कुपोषित बच्चों की हर माह होने वाली वृद्धि निगरानी के बारे में बताया. कार्यशाला में जिला के समेकित बाल विकास परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, पोषण समन्वयक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं ने भाग लिया. इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय पौष्टिक आहार व्यंजनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई.
ये भी पढ़े:- 1 साल के बाद गेयटी में देखने को मिली हिमाचली नृत्य की झलक, लोक वाद्य यंत्रों की धुन से गूंजा थियेटर