सोलनः लोकतंत्र के महापर्व को लेकर युवाओं से लेकर हर उम्र के मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में वोटरों में उत्साह देखा जा रहा है. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सोलन में 42 पंचायतों में वोटिंग हो रही है. करीब 1,14,362 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. पोलिंग स्टेशनों पर युवाओं की भी अच्छी खासी भेड़ देखी जा रही है.
युवा वोटरों में उत्साह
लोकतंत्र के इस उत्सव में हर कोई अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर तत्पर दिख रहा है. लगभग सभी मतदान केंद्रों पर युवा मतदाता मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. युवाओं का कहना है कि इस बार जो भी जनप्रतिनिधि चुनकर आएं, वह राजनीति छोड़कर पंचायतों के विकास पर ध्यान दें.
पूरे पंचायत का हो विकास
विकास खंड सोलन के बसाल पंचायत में हो रहे दूसरे चरण के मतदान को लेकर युवाओं का कहना है कि उन लोगों ने मत विकास के लिए किया है. युवाओं का कहना है कि जनप्रतिनिधि ऐसा चुनकर आएं, जो अपने घर का विकास ना करें बल्कि हर वर्ग के विकास की तरफ ध्यान दें, ताकि सम्पूर्ण पंचायत का विकास हो सके.
ये भी पढ़ेंः चायत चुनाव का दूसरा चरण: कुल्लू में वोटिंग, युवा वोटरों में दिखा उत्साह