ETV Bharat / city

परवाणू के टीटीआर चौक से वाहनों को किया जाएगा डायवर्ट, इस दिन तक उठानी पड़ेगी परेशानी

author img

By

Published : Feb 8, 2022, 4:59 PM IST

टीटीआर चौक परवाणू में ब्रिज निर्माण कार्य को अंतिम रूप देने के लिए 9 फरवरी से 15 फरवरी तक सात दिनों के लिए ट्रैफिक रोका जाएगा. वाहनों की आवाजाही रात 12 से दो बजे के बीच नहीं होगी. इस दौरान आने व जाने वाले वाहनों को कार्य स्थल से 50 मीटर दूरी पर ही रोका जाएगा. ब्रिज के निर्माण कार्य के दौरान फोरलेन निर्माता कंपनी की ओर से कर्मियों की तैनाती की गई है जो धर्मपुर कसौली चौक पर तैनात रहेंगे.

Parwanoo TTR Chowk
परवाणू में ब्रिज निर्माण

कसौली/सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर टीटीआर चौक परवाणू में ब्रिज निर्माण कार्य को अंतिम रूप देने के लिए 9 फरवरी से 15 फरवरी तक सात दिनों के लिए ट्रैफिक रोका जाएगा. फोरलेन निर्माता कंपनी की ओर से टीटीआर में रात में करीब दो घंटे तक कार्य के दौरान वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. इसके चलते वाहन चालकों को रात के समय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

वाहन चालकों की सुविधा के लिए फोरलेन निर्माता कंपनी कि ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. वाहन चालक परवाणू जाने के लिए कसौली-मसुलखाना-परवाणू सड़क का प्रयोग कर सकते हैं. जबकि धर्मपुर आने वाले वाहन पिंजौर-परवाणू-कसौली-धर्मपुर सड़क का प्रयोग कर सकते हैं. मौके पर एंबुलेंस व अन्य व्यवस्था भी की गई है ताकि किसी प्रकार की लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े.

जानकारी के अनुसार परवाणू के टीटीआर चौक पर कार्य 9 फरवरी से 15 फरवरी तक वाहनों की आवाजाही रात 12 से दो बजे के बीच नहीं होगी. इस दौरान आने व जाने वाले वाहनों को कार्य स्थल से 50 मीटर दूरी पर ही रोका जाएगा. ब्रिज के निर्माण कार्य के दौरान फोरलेन निर्माता कंपनी की ओर से कर्मियों की तैनाती की गई है जो धर्मपुर कसौली चौक पर तैनात रहेंगे. इसके अलावा टोल प्लाजा पर भी कर्मी तैनात रहेंगे.

गौर रहे कि कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर परवाणू के टीटीआर चौक पर ब्रिज का निर्माण कार्य चला हुआ है. ब्रिज के निर्माण कार्य को अंतिम रूप देने के लिए भारी भरकम मशीनों का सहारा लेना पड़ रहा है. निर्माण स्थल पर जगह काफी कम है. ऐसे में किसी तरह का नुकसान ना हो. इस लिए वाहनों की आवाजाही रोकने का फैसला लिया है.

फोरलेन निर्माता कंपनी के सेफ्टी मैनेजर संदीप तौमर ने बताया कि टीटीआर पर कंपनी की ओर से ब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है. दिन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए कंपनी रात के समय निर्माण कार्य कर रही है. रात 12 से दो बजे तक यातायात रोका जाएगा. कंपनी ने इस बाबत जमकारी जिला प्रशासन को दे दी है. उन्होंने लोगों से कार्य के दौरान सहयोग की अपील की है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना से बचाव के लिए विशेष मुहिम, लोगों को ऐसे किया जा रहा जागरूक

कसौली/सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर टीटीआर चौक परवाणू में ब्रिज निर्माण कार्य को अंतिम रूप देने के लिए 9 फरवरी से 15 फरवरी तक सात दिनों के लिए ट्रैफिक रोका जाएगा. फोरलेन निर्माता कंपनी की ओर से टीटीआर में रात में करीब दो घंटे तक कार्य के दौरान वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. इसके चलते वाहन चालकों को रात के समय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

वाहन चालकों की सुविधा के लिए फोरलेन निर्माता कंपनी कि ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. वाहन चालक परवाणू जाने के लिए कसौली-मसुलखाना-परवाणू सड़क का प्रयोग कर सकते हैं. जबकि धर्मपुर आने वाले वाहन पिंजौर-परवाणू-कसौली-धर्मपुर सड़क का प्रयोग कर सकते हैं. मौके पर एंबुलेंस व अन्य व्यवस्था भी की गई है ताकि किसी प्रकार की लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े.

जानकारी के अनुसार परवाणू के टीटीआर चौक पर कार्य 9 फरवरी से 15 फरवरी तक वाहनों की आवाजाही रात 12 से दो बजे के बीच नहीं होगी. इस दौरान आने व जाने वाले वाहनों को कार्य स्थल से 50 मीटर दूरी पर ही रोका जाएगा. ब्रिज के निर्माण कार्य के दौरान फोरलेन निर्माता कंपनी की ओर से कर्मियों की तैनाती की गई है जो धर्मपुर कसौली चौक पर तैनात रहेंगे. इसके अलावा टोल प्लाजा पर भी कर्मी तैनात रहेंगे.

गौर रहे कि कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर परवाणू के टीटीआर चौक पर ब्रिज का निर्माण कार्य चला हुआ है. ब्रिज के निर्माण कार्य को अंतिम रूप देने के लिए भारी भरकम मशीनों का सहारा लेना पड़ रहा है. निर्माण स्थल पर जगह काफी कम है. ऐसे में किसी तरह का नुकसान ना हो. इस लिए वाहनों की आवाजाही रोकने का फैसला लिया है.

फोरलेन निर्माता कंपनी के सेफ्टी मैनेजर संदीप तौमर ने बताया कि टीटीआर पर कंपनी की ओर से ब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है. दिन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए कंपनी रात के समय निर्माण कार्य कर रही है. रात 12 से दो बजे तक यातायात रोका जाएगा. कंपनी ने इस बाबत जमकारी जिला प्रशासन को दे दी है. उन्होंने लोगों से कार्य के दौरान सहयोग की अपील की है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना से बचाव के लिए विशेष मुहिम, लोगों को ऐसे किया जा रहा जागरूक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.