कसौली/सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर ट्रक सड़क किनारे चल रहे युवक को टक्कर मारने का मामला आया है. घटना कुमारहट्टी (Truck hit a man in Kumarhatti) के समीप हुई है. गनीमत यह रही कि युवक ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बच गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है, लेकिन इसका वीडियो रविवार दोपहर बाद सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार ट्रक बड़ोग बाईपास से चंडीगढ़ की ओर जा (Truck hit a man in Solan) रहा था. जैसे ही यह कुमारहट्टी के समीप पहुंचा तो पैदल चल रहे युवक को टक्कर मार लग गई. टक्कर से युवक सड़क पर ही गिर गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे उठाया. बताया जा रहा है कि युवक पूरी तरह ठीक है. बता दें कि कुछ दिनों पहले भी सोलन बाईपास में एक स्कूटी सवार युवक की ट्रक से टक्कर हो गई थी. इस (Accident in Solan) घटना में पुलिस ने मामला दर्ज किया था. उधर, पुलिस थाना धर्मपुर के प्रभारी राकेश रॉय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज उनके पास भी आई है. यह मामला शुक्रवार को हुआ है. जिसके बाद युवक से जानकारी ली गई थी. युवक पूरी तरह से ठीक है. मामला दर्ज नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- Flood In Beas River: ब्यास नदी में आई बाढ़, कई गांव खतरे में, प्रशासन ने खाली करवाए मकान, फंसे लोगों को किया रेस्क्यू