ETV Bharat / city

एशियन अल्पाइन चैंपियनशिप में हिमाचल के 4 खिलाड़ी लेंगे भाग, किन्नौर में खाई में गिरने से बाल-बाल बची HRTC की बस, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

हिमाचल सरकार ने पहले ही बजट में सरकारी क्षेत्र में रेजिडेंशियल स्कूल यानी आवासीय विद्यालय शुरू करने का ऐलान किया था. इस योजना के तहत बनने वाले अटल आदर्श आवासीय विद्यालयों में अनेक (atal adarsh vidyalaya Scheme in Himachal) तरह की सुविधाएं दी जानी थी. लेबनान में आयोजित होने जा रही एशियन अल्पाइन चैंपियनशिप के लिए जहां दिल्ली से भारत की टीम रवाना हो गई है. वहीं, इस टीम में हिमाचल प्रदेश के 4 खिलाड़ी भाग लेंगे. 24 व 25 फरवरी को लेबनान में एशियन अल्पाइन चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी. पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल हिंदी समाचार
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 7:04 PM IST

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर योजना, चार साल में चार कोस भी नहीं चला आवासीय विद्यालय प्रोजेक्ट

हिमाचल सरकार ने पहले ही बजट में सरकारी क्षेत्र में रेजिडेंशियल स्कूल यानी आवासीय विद्यालय शुरू करने का ऐलान किया था. इस योजना के तहत बनने वाले अटल आदर्श आवासीय विद्यालयों में अनेक (atal adarsh vidyalaya Scheme in Himachal) तरह की सुविधाएं दी जानी थी. अभी तक मंडी जिले में दो और सिरमौर और बिलासपुर में एक-एक स्कूल का निर्माण कार्य ही शुरू हो पाया है. इस योजना में सबसे बड़ा पेच भूमि अधिग्रहण और एफसीए को लेकर है.

एशियन अल्पाइन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम लेबनान रवाना, हिमाचल के 4 खिलाड़ी लेंगे भाग

लेबनान में आयोजित होने जा रही एशियन अल्पाइन चैंपियनशिप के लिए जहां दिल्ली से भारत की टीम रवाना हो गई है. वहीं, इस टीम में हिमाचल प्रदेश के 4 खिलाड़ी भाग लेंगे. 24 व 25 फरवरी को लेबनान में एशियन अल्पाइन चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी.

विधानसभा सत्र के लिए कांग्रेस के पास नहीं कोई मुद्दा: सुरेश भारद्वाज

सुरेश भारद्वाज ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा है कि बजट सत्र के लिए विपक्ष (Himachal budget session 2022) के पास कोई मुद्दा नहीं है, अलबत्ता विपक्षी पार्टी अपने आप में ही एक मुद्दा है. उन्होंने कहा कि इस बार सत्र के दौरान विपक्ष को पूरा मौका दिया जाएगा, इसके लिए 2 दिन का प्राइवेट मेंबर डे रखा जाएगा, जिसमें विपक्ष किसी भी विषय को उठा सकता है.

28 फरवरी तक नहीं हुई वार्ता, तो शिवरात्रि पर सीएम को दिखाएंगे काले झंडेः भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच

भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच ने (Bhumi Adhigrahan Prabhavit Manch) प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 28 फरवरी तक उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो मंच शिवरात्रि मेले के दौरान सीएम को काले झंडे दिखाएंगे. मंच के प्रदेश अध्यक्ष बीआर कौंडल ने बताया कि प्रदेश सरकार लगातार प्रभावितों के साथ छल कर रही है और अभी तक सरकार प्रभावितों को राहत देने के लिए कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा पाई है.

क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में NO एंट्री, T-20 मैच की टिकट भी ऑनलाइन होगी बुक

क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (Cricket Stadium Dharamshala) में आयोजित होने वाले दो दिवसीय टी-20 मैचों को लेकर सोमवार से एचपीसीए के अधिकारियों ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Entry in Dharamshala Cricket Stadium) में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. वहीं, बाहरी (tourists in Dharamshala Cricket Stadium) राज्यों से भी कुछ लोग सही जानकारी न होने के कारण मैच की टिकट लेने के लिए भी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे हुए थे.

कुल्लू में महिला जनवादी समिति ने किया प्रदर्शन, सरकारी डिपो में समय पर राशन उपलब्ध करवाने की उठाई मांग

हिमाचल प्रदेश में सस्ते राशन के डिपो में समय पर राशन न मिलने और उनकी गुणवत्ता को लेकर अखिल भारतीय महिला जनवादी समिति उग्र हो गई है. इसी कड़ी में महिला जनवादी समिति ने सोमवार को जिला कुल्लू के ढालपुर में एक प्रदर्शन (Janwadi Mahila Samiti Protest in kullu) किया गया और डीसी के माध्यम से प्रदेश सरकार को भी एक ज्ञापन भेजा गया. वहीं, मंडी में भी महिला जनवादी समिति ने रोष व्यक्त किया और एडीसी मंडी के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को एक मांग पत्र भेजा.

किन्नौर के जंगी में खाई में गिरने से बाल-बाल बची HRTC की बस, देखें वीडियो

किन्नौर जिले के जंगी में सोमवार (HRTC Bus accident in Jangi) को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, सवारियों से भरी एक एचआरटीसी बस खाई में गिरने से बाल बाल बच गई. जंगी बस स्टैंड के पास बस को मोड़ते वक्त बस का टायर सिंचाई कूहल में जाकर फंस गया. वहीं, बस का अगला टायर बर्फ में जा धंसा, जिसे देख चालक परिचालक भी परेशान हो गए. वहीं, अगर बस का टायर सिंचाई कूहल में न फंसता, तो बस खाई में भी गिर सकती थी.

सीएम जयराम को एम्स से मिली छुट्टी, मंगलवार को लौट सकते हैं शिमला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तबीयत में काफी सुधार (CM Jairam health improves) है और उन्हें दिल्ली एम्स से छुट्टी मिल चुकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम जयराम मंगलवार को वापस शिमला पहुंच सकते हैं. कल यानी मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक (Himachal BJP Legislative Party Meeting) होने जा रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री की मौजूदगी अहम मानी जा रही है.

SHIMLA: 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' नारे के 125 दिन पूरे होने पर हिमाचल महिला कांग्रेस ने निकाली रैली

प्रियंका वाड्रा द्वारा दिए गए नारे 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' को लेकर (Ladki Hoon Lad Sakti Hoon) हिमाचल महिला कांग्रेस ने चौड़ा मैदान से कांग्रेस ऑफिस तक रैली निकाली और महिला शक्ति का (Mahila Congress rally in shimla) प्रदर्शन किया. रैली के माध्यम से हिमाचल महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा का भी आभार जताया.

Kullu Police caught charas: पुलिस ने बजौरा में 4.15 KG चरस के साथ नेपाली व्यक्ति को किया गिरफ्तार

कुल्लू जिले में नशे का कारोबार फैलता जा रहा है. सोमवार को बजौरा में ब्यास नदी के किनारे पुलिस की टीम ने नेपाली मूल के व्यक्ति को 4 किलो 15 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार (Kullu Police caught charas) किया है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें : नल से जल की गुणवत्ता में देशभर में हिमाचल को पहला स्थान

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर योजना, चार साल में चार कोस भी नहीं चला आवासीय विद्यालय प्रोजेक्ट

हिमाचल सरकार ने पहले ही बजट में सरकारी क्षेत्र में रेजिडेंशियल स्कूल यानी आवासीय विद्यालय शुरू करने का ऐलान किया था. इस योजना के तहत बनने वाले अटल आदर्श आवासीय विद्यालयों में अनेक (atal adarsh vidyalaya Scheme in Himachal) तरह की सुविधाएं दी जानी थी. अभी तक मंडी जिले में दो और सिरमौर और बिलासपुर में एक-एक स्कूल का निर्माण कार्य ही शुरू हो पाया है. इस योजना में सबसे बड़ा पेच भूमि अधिग्रहण और एफसीए को लेकर है.

एशियन अल्पाइन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम लेबनान रवाना, हिमाचल के 4 खिलाड़ी लेंगे भाग

लेबनान में आयोजित होने जा रही एशियन अल्पाइन चैंपियनशिप के लिए जहां दिल्ली से भारत की टीम रवाना हो गई है. वहीं, इस टीम में हिमाचल प्रदेश के 4 खिलाड़ी भाग लेंगे. 24 व 25 फरवरी को लेबनान में एशियन अल्पाइन चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी.

विधानसभा सत्र के लिए कांग्रेस के पास नहीं कोई मुद्दा: सुरेश भारद्वाज

सुरेश भारद्वाज ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा है कि बजट सत्र के लिए विपक्ष (Himachal budget session 2022) के पास कोई मुद्दा नहीं है, अलबत्ता विपक्षी पार्टी अपने आप में ही एक मुद्दा है. उन्होंने कहा कि इस बार सत्र के दौरान विपक्ष को पूरा मौका दिया जाएगा, इसके लिए 2 दिन का प्राइवेट मेंबर डे रखा जाएगा, जिसमें विपक्ष किसी भी विषय को उठा सकता है.

28 फरवरी तक नहीं हुई वार्ता, तो शिवरात्रि पर सीएम को दिखाएंगे काले झंडेः भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच

भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच ने (Bhumi Adhigrahan Prabhavit Manch) प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 28 फरवरी तक उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो मंच शिवरात्रि मेले के दौरान सीएम को काले झंडे दिखाएंगे. मंच के प्रदेश अध्यक्ष बीआर कौंडल ने बताया कि प्रदेश सरकार लगातार प्रभावितों के साथ छल कर रही है और अभी तक सरकार प्रभावितों को राहत देने के लिए कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा पाई है.

क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में NO एंट्री, T-20 मैच की टिकट भी ऑनलाइन होगी बुक

क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (Cricket Stadium Dharamshala) में आयोजित होने वाले दो दिवसीय टी-20 मैचों को लेकर सोमवार से एचपीसीए के अधिकारियों ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Entry in Dharamshala Cricket Stadium) में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. वहीं, बाहरी (tourists in Dharamshala Cricket Stadium) राज्यों से भी कुछ लोग सही जानकारी न होने के कारण मैच की टिकट लेने के लिए भी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे हुए थे.

कुल्लू में महिला जनवादी समिति ने किया प्रदर्शन, सरकारी डिपो में समय पर राशन उपलब्ध करवाने की उठाई मांग

हिमाचल प्रदेश में सस्ते राशन के डिपो में समय पर राशन न मिलने और उनकी गुणवत्ता को लेकर अखिल भारतीय महिला जनवादी समिति उग्र हो गई है. इसी कड़ी में महिला जनवादी समिति ने सोमवार को जिला कुल्लू के ढालपुर में एक प्रदर्शन (Janwadi Mahila Samiti Protest in kullu) किया गया और डीसी के माध्यम से प्रदेश सरकार को भी एक ज्ञापन भेजा गया. वहीं, मंडी में भी महिला जनवादी समिति ने रोष व्यक्त किया और एडीसी मंडी के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को एक मांग पत्र भेजा.

किन्नौर के जंगी में खाई में गिरने से बाल-बाल बची HRTC की बस, देखें वीडियो

किन्नौर जिले के जंगी में सोमवार (HRTC Bus accident in Jangi) को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, सवारियों से भरी एक एचआरटीसी बस खाई में गिरने से बाल बाल बच गई. जंगी बस स्टैंड के पास बस को मोड़ते वक्त बस का टायर सिंचाई कूहल में जाकर फंस गया. वहीं, बस का अगला टायर बर्फ में जा धंसा, जिसे देख चालक परिचालक भी परेशान हो गए. वहीं, अगर बस का टायर सिंचाई कूहल में न फंसता, तो बस खाई में भी गिर सकती थी.

सीएम जयराम को एम्स से मिली छुट्टी, मंगलवार को लौट सकते हैं शिमला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तबीयत में काफी सुधार (CM Jairam health improves) है और उन्हें दिल्ली एम्स से छुट्टी मिल चुकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम जयराम मंगलवार को वापस शिमला पहुंच सकते हैं. कल यानी मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक (Himachal BJP Legislative Party Meeting) होने जा रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री की मौजूदगी अहम मानी जा रही है.

SHIMLA: 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' नारे के 125 दिन पूरे होने पर हिमाचल महिला कांग्रेस ने निकाली रैली

प्रियंका वाड्रा द्वारा दिए गए नारे 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' को लेकर (Ladki Hoon Lad Sakti Hoon) हिमाचल महिला कांग्रेस ने चौड़ा मैदान से कांग्रेस ऑफिस तक रैली निकाली और महिला शक्ति का (Mahila Congress rally in shimla) प्रदर्शन किया. रैली के माध्यम से हिमाचल महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा का भी आभार जताया.

Kullu Police caught charas: पुलिस ने बजौरा में 4.15 KG चरस के साथ नेपाली व्यक्ति को किया गिरफ्तार

कुल्लू जिले में नशे का कारोबार फैलता जा रहा है. सोमवार को बजौरा में ब्यास नदी के किनारे पुलिस की टीम ने नेपाली मूल के व्यक्ति को 4 किलो 15 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार (Kullu Police caught charas) किया है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें : नल से जल की गुणवत्ता में देशभर में हिमाचल को पहला स्थान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.