उपचुनाव से पहले अर्की कांग्रेस में विद्रोह शुरू, अर्की ब्लॉक कांग्रेस ने कुलदीप राठौर को सौंपा इस्तीफा
उपचुनाव से पहले अर्की कांग्रेस में विवाद शुरू हो गया है. अर्की विधानसभा क्षेत्र में राजेंद्र ठाकुर सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी को टिकट न देकर संजय अवस्थी पीसीसी महासचिव को देने पर राजेंद्र ठाकुर के साथ ही अर्की ब्लॉक कांग्रेस द्वारा रूपसिंह ठाकुर सहित सामूहिक इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर (himachal congress president Kuldeep Rathore) को सौंप दिया है.
कर्मचारियों को लेकर दिए गए बयान पर विक्रमादित्य की सफाई, बोले- किसी को आहत करने का नहीं था मकसद
विक्रमादित्य सिंह ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर दिए गए बयान पर सफाई पेश की है. उनका कहना है कि उनके बयान को बीजेपी आईटी सेल ने तोड़ मरोड़ कर जनता के सामने पेश किया है.
कांगड़ा: कृपाल परमार के खिलाफ पोस्टर 'वॉर', जगह-जगह लगे हैं Posters
फतेहपुर में पूर्व सांसद एवं मौजूदा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार के खिलाफ एक बार फिर से पोस्टर लगा दिए गए हैं. इन पोस्टरों में कृपाल परमार की फोटो के साथ 'गो बैक फतेहपुर की जनता करे पुकार, अबकी बार चक्की पार चक्की पार' लिखा है. यह पोस्टर रैहन बीजेपी कार्यालय व बाजार, गली में लगे हुए दिख रहे हैं. उधर, पूर्व सासंद कृपाल परमार का कहना है कि ये कारनामा उनके विरोधियों का हैं. उनके विरोधी नहीं चाहते कि वे इस इलाके में राजनीतिक रुप से सक्रिय हों.
लखीमपुर खीरी घटना: शिमला में कांग्रेस का प्रदर्शन, राठौर बोले: देश में चल रहा मोदी कानून
लखीमपुर खीरी घटना को लेकर शिमला में कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि भाजपा सरकार तरह-तरह के हथकंडे अपना कर किसानों के आंदोलन को तोड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन किसान आज भी एकजुट हैं. ऐसे में जब सरकार के हाथ नाकामी लगी तो अब किसानों को गाड़ियों के नीचे रौंदा जा रहा है.
विभाग प्रमुख बैठक में खुद हाजिर हों, सिरमौर जिला परिषद अध्यक्ष ने इसलिए जताई आपत्ति
सिरमौर जिला परिषद की बैठर में अध्यक्ष सीमा कन्याल ने विभाग प्रमुखों के बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि विभाग प्रमुखों को इसके लिए पत्र लिखकर निर्देश जारी किया गया कि वह बैठक में शामिल होकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने में सहायता करें.
HAMIRPUR: झनियारा पंचायत से होकर गुजरने वाले HRTC के तीन बस रूट 2 साल से बंद
कोरोना काल में बंद हुई बस सेवा 2 साल बाद भी बहाल न होने के चलते झनियारा के ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों ने पिछले महीने हमीरपुर पहुंचकर अपनी समस्या बतानी चाही, लेकिन यहां पर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई. ग्रामीणों को कार्यालय से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. समस्या के बारे में जानकारी देते हुए झनियारा निवासी प्यार चंद ने बताया कि ने बताया कि इस विषय में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी करीब 14 दिन पहले शिकायत की गई थी, लेकिन 2 सप्ताह बीत जाने के बावजूद इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
नौणी पंचायत के पडगल गांव में फोरलेन कार्य से प्रभावित लोग भड़के, ग्रामीणों ने विधायक से की ये मांग
नौणी पंचायत के पडगल गांव का रास्ता फोरलेन कार्य के चलते पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) के तहत उनको जोड़ा गया था, लेकिन फोरलेन कार्य के चलते यह सड़क भी बंद कर दी गई है. ऐसे में लोगों को आए दिन परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. ग्रामीणों से सरकार से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है.
कुठ़ेड हाइड्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य पर रोक, कंपनी पर धांधली करने के लगाए आरोप
जेएसडब्ल्यू कंपनी 240 मैगावट के हाइड्रो प्रोजेक्ट का निर्माण कर रही है लेकिन मंगलवार को खणी वार्ड के परिषद सदस्य अनिल ठाकुर की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने काम को बंद करवा दिया. अनिल ठाकुर ने कहा कि स्थानीय लोगों को परियोजना में रोजगार नहीं दिया जा रहा है. वहीं कंपनी स्थानीय विकास के नाम पर भी जनता को धोखा दे रही है. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई जनहित की है और जनता के हितों से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा.
लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के विरोध में हमीरपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
हमीरपुर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया है. डीसी देवश्वेता बनिक के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भेजकर लखीमपुरी में किसानों की हत्या मामले की जांच कराने की मांग की है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार ने बीजेपी सरकार पर इस मामले को दबाने के आरोप भी लगाए हैं.
लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस, कुल्लू में निकाली रोष रैली
लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में कुल्लू में कांग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन किया. विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि किसानों की आवाज को दबाने के लिए सरकार हिंसा पर उतर आई है. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में हुई यह घटना इस बात का उदाहरण है. आज पूरे देश का किसान भाजपा विरोधी हो गया है और आने वाले चुनावों में भाजपा को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: नवरात्र मेले से पहले बिंदल ने किया त्रिलोकपुर का दौरा, बोले: श्रद्धालुओं की सुविधाओं का रखा जाएगा ख्याल